उत्तर प्रदेश

तहसील सदर में मण्डलायुक्त की उपस्थिति में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

 

बरेली, 08 दिसम्बर। मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल एवं पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र बरेली डॉ0 राकेश सिंह की उपस्थिति में कल जनपद बरेली की तहसील सदर स्थित सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ।

मण्डलायुक्त ने समस्त अधिकारियों को सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त जन सामान्य की समस्याओं का समयबद्ध एवं वास्तविक निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस में जो भी शिकायतकर्ता आये उसके शिकायत पत्र पर मोहर तथा पर्ची अवश्य लगायी जाये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में मण्डलायुक्त ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिस शिकायतकर्ता की शिकायत का निस्तारण किया जाये उससे दूरभाष पर वार्ता कर शिकायतकर्ता निस्तारण से संतुष्ट है या नहीं की जानकारी के उपरांत ही रिपोर्ट लगाई जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित न रहे। सम्पूर्ण समाधान दिवस की मॉनिटरिंग शासन स्तर से होती है इसमें किसी प्रकार की शिथिलता ना बरती जाये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी सदर गोविन्द मौर्य, तहसीलदार सदर सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------