Tuesday, September 23, 2025
Latest:
उत्तर प्रदेशलखनऊ

उत्तर प्रदेश सेबाल श्रम उन्मूलन पर सम्मेलन आयोजक : उत्तर प्रदेश स्टेट चैप्टर, पीएचडीसीसीआई

पीएचडी हाउस, गोमती नगर, लखनऊ
उत्तर प्रदेश स्टेट चैप्टर, पीएचडीसीसीआई नेश्रम विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से19 वसतम्बर 2025 को लखनऊ में“उत्तर प्रदेश सेबाल श्रम उन्मूलन” विषय पर सम्मेलन का सफल आयोजन वकया।
यह सम्मेलन उत्तर प्रदेश सरकार के उस वमशन के अनुरूप है, वजसके तहत माननीय मुख्यमांत्री श्री योगी आवदत्यनाथ जी के नेतृत्व मेंिर्ष2027 तक प्रदेश को बाल श्रम मुक्त बनानेका लक्ष्य रखा गया

इस अिसर पर उद्योग जगत, नीवत वनमााताओं,     संस्थाओं, वित्तीय संस्थानोंऔर सामावजक संगठनों नेवमलकर विवभन्न क्षेत्ों—जैसेहोटल, रेस्तरां, कृ वष, ई  भट्ठे, कालीन उद्योग, घरेलूकायाऔर खुदरा दुकानों—
सेबाल श्रम को खत्म करनेके उपायोंपर चचााकी। ख्य अवतवथ डॉ. एम.के. शन्मुगा सुन्दरम, आईएएस, प्रमुख सवचि, श्रम विभाग, नेकहा वक उत्तर प्रदेश को 2027 तक बाल श्रम मुक्त बनानेके वलए ठोस कायषिाही करनी
कायषस्थल तक इस वमशन को पहाँचाना होगा और उन्होनेकहा की गरीबी उन्मूलन, सामावजक सुरक्षा, स्वास्थ्यऔर वशक्षा तक पहांच प्रदान करने, बाल श्रवमकोांऔर उनके पररिारोांपर ध्यान कें वित करना

होगा । प्रमुख सवचि ने8 वजलोां(चांदौली, सोनभि, श्रािस्ती, बलरामपुर, बहराइच, वसद्धाथषनगर, वचत्रकू ट और फतेहपुर) का उल्लेख वकया जहाां बाल श्रम बडी सांख्या मेंहै। विवशष्ट् अवतवि श्री पुलवकत खरे, आईएएस, वमशन वनदेशक, उत्तर प्रदेश कौशल विकास वमशन, नेभी वशक्षा, कौशल विकास और पुनिाास पर जोर वदया। उन्ोंनेबताया वक यूपीएसडीएम विवभन्न पहलुओंमेंव्यािसावयक प्रवशक्षण प्रदान कर रहा हैऔर   यूपीएसडीएम के साि जुड़नेके वलए आमंवत्त वकया। सम्मेलन मेंकई विशेषज्ोंनेविचार रखे। • श्री राजेश वनगम, सह-अध्यक्ष, पीएचडीसीसीआई, नेकहा वक वशक्षा को मौवलक अविकार मानते हुए समाज, पररिार और उद्योग सबको वमलकर वजम्मेदारी वनभानी होगी। • श्रीमती कविता वनगम, काांफ्रें स कन्वेनर, नेनीवतयोंको ज़मीनी स्तर पर लागूकरनेकी आिश्यकता बताई. • डॉ. भानुजा शरण लाल (MSMVS) नेकहा वक पररिारोंको सम्मानजनक आजीविका देना ही बच्ों को स्कू लोंकी ओर िापस लानेका सबसेअच्छा तरीका है। • डॉ. ज़कारी एडम, प्रमुख, यूवनसेफ यूपी, नेकहा वक हर बच्ा वजसेवशक्षा और स्वास्थ्य का अिसर वमलता है,

समाज मेंबदलाि का  बनता है। उन्होंने कहा कक हमें इस कमशन की शुरुआत सबसे पहले अपने घर से करनी चाकहए और यह सोंकल्प लेना चाकहए कक घर पर कहई भी बाल श्रकमक काम नहीों करेगा। इस सत् मेंश्रम विभाग के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपक्तस्थत : – श्रीमती पूजा यादि, आईएएस, सवचि उत्तर प्रदेश, श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार, श्रीमती नेहा प्रकाश, आईएएस, वनदेशक रोजगार, श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार, श्री नीलेश कु मार वसंह, आईएएस, विशेष सवचि, श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार, श्रीमती कल्पना श्रीिास्ति, अवतररि श्रम आयुि, लखनऊ, श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार और भी कई अन्य लोगो नेप्रवतभाग वकया I
इस सम्मेलन मेंलेबर वडपाटामेंट की तरफ सेश्री ररज़िान अली नेबाल एिं वकशोर श्रम अविवनयम मेंहावलया संशोिन के ऊपर चचााकी उसके उपरांत यूवनयन बैंक की तरफ सेएक प्रेजेंटेशन हुई और बाल श्रम को

समाप्त करनेके वलए एक पैनल वडस्कशन हुआ वजसमेश्रीमती कविता वनगम, श्री यािर अली शाह, कप्तान राजेश वतिारी और मुहम्मद फरहान नेविस्तार पूिाक चचााकी I कायाक्रम के अंत मेंश्री अतुल श्रीिास्ति, िररष्ठ क्षेत्ीय वनदेशक, पीएचडीसीसीआई, नेसभी अवतवियोंऔर प्रवतभावगयोंका आभार व्यि वकया और कहा वक आज की सामूवहक प्रवतबद्धता 2027 तक उत्तर प्रदेश से बाल श्रम उन्मूलन के लक्ष्य को तेजी सेआगेबढाएगी।
सम्मेलन में१५० सेज़्यादा लोगो नेप्रवतभाग वकया, येसम्मेलन एक मजबूत संदेश के साि समाप्त हुआ
👉 कोई भी बच्चा वशक्षा, गररमा और सुरवक्षत बचपन सेिांवचत न रहे।