देशराज्य

कांग्रेस भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा

रोहतक : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान के बीच हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “कांग्रेस भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है… मुख्यमंत्री वही होगा जिसे कांग्रेस विधायक चाहेंगे और हाईकमान तय करेगा । हम बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, विकास आदि मुद्दों पर काम करेंगे।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा, जो खुद दो बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके हैं, ने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री का चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से होता है। उन्होंने कहा, “विधायकों की राय महत्वपूर्ण होगी, लेकिन अंतिम निर्णय पार्टी हाईकमान का ही रहेगा। कांग्रेस पार्टी की यही परंपरा रही है और हम सब इसका सम्मान करते हैं।”

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अपने परिवार के साथ मतदान किया। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव पर कहा, “हरियाणा के लोग बदलाव चाहते हैं। इस चुनाव में भाजपा में चर्चा का मुख्य मुद्दा यह रहा है कि कांग्रेस से मुख्यमंत्री कौन बनेगा। इसका मतलब उन्होंने भी स्वीकार कर लिया है कि कांग्रेस सत्ता में आ रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------