बरेली में सावन से पहले माहौल खराब करने की साजिश,मंदिर में असामाजिक तत्त्वों द्वारा तोड़फोड़
बरेली, 21 जुलाई। सावन के सोमवार के एक दिन पहले ही भोलेनाथ के मंदिर में तोड़फोड़ कर खुराफातियों ने मंदिर में लगी मूर्तियों को खंडित कर दिया। रात में किसी वक्त खुराफातियों ने मंदिर के अंदर मूर्तियों की तोड़फोड़ की।
सुबह लोग जब पूजा करने पहुंचे तो उन्हें जानकारी हुई। जानकारी मिलते ही सीओ समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। मूर्तियों को तोड़ने पर हिंदू संगठनों में जबरदस्त आक्रोश है। घटना इज्जतनगर थाना क्षेत्र के डेलापीर मंडी समिति में स्थित भोलेनाथ का मंदिर की है।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट