उत्तर प्रदेशराज्य

रुहेलखंड विश्वविद्यालय में मनाया गया संविधान दिवस : सांस्कृतिक केंद्र में हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

 

बरेली, 27 नवम्बर। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली में कल संविधान दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय परिसर एवं संबद्ध अनुदानित, राजकीय और संघटक महाविद्यालयों के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों द्वारा संविधान की शपथ ली गई। इस अवसर पर माननीय कुलाधिपति श्री मती आनंदीबेन पटेल जी की प्रेरणा एवं प्रो . के.पी. सिंह , माननीय कुलपति जी के संरक्षण में विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र द्वारा भी विद्यार्थियों के लिए रंगोली, भाषण तथा पेंटिंग की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों के उत्साह से भाग लेते हुए विकसित भारत @ 2047, पांच प्रण तथा राष्ट्र के विकास में संविधान की भूमिका विषय पर न केवल अपने विचार को भाषण के रूप में प्रस्तुत किया गया बल्कि अपने विचारों का प्रदर्शन पेंटिंग तथा रंगोली के माध्यम से भी किया। सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डेय ने बताया कि इन सभी प्रतियोगिताओं और गतिविधियों को आयोजित करने का उद्देश्य भारत रत्न डॉ.भीम राव अंबेडकर जी के प्रगतिशील विचारों, कार्यप्रणाली, राष्ट्र के विकास हेतु उनका विजन और मौलिक संहिता, संरचना के साथ संविधान में वर्णित मूल्य और विद्यार्थियों में समता, समानता ,एकीकरण , संवैधानिक मूल्यों का संरक्षण एवं विकास करना रहा। यह सभी गतिविधियों और प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के व्यक्तिव में परिपक्वता, समझ, तार्किक क्षमता, वैज्ञानिक दृष्टिकोण, विविधता, जिज्ञासु, सृजनक्षमता , जैसे गुणों और जीवन मूल्यों का विकास भी करने में सहायक होती है। कार्यक्रम के आयोजन में कुलसचिव श्री संजीव कुमार, सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डेय, डॉ. इंदरप्रीत कौर, डॉ.प्रिया सक्सेना, डॉ.सुरभि, डॉ.शिव कुमार, कल्चरल क्लब के सदस्यों मेधावी, पंखुड़ी, पीयूष, फैज, नीलेश, अमरजीत सिंह, निशा गौतम, गुनदीप, वैष्णवी गुप्ता, दीपांशु , रूद्राणी घोष, अभय प्रताप, प्रतिमा, अंजली प्रसाद, स्वर्णिमा, राखी शर्मा , महक फातिमा आदि का सहयोग रहा।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------