Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में प्रवेश संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु सहायता डेस्क का गठन

बरेली, 08 जुलाई। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली के कुलपति प्रो. के. पी. सिंह के आदेशानुसार, छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु एक विशेष सहायता डेस्क का गठन किया गया है। यह डेस्क USSC भवन में डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर (DSW) प्रो. पी. बी. सिंह तथा मुख्य नियंता प्रो. रविंद्र सिंह के सहयोग से संचालित की जा रही है। यह सेवा 17 जुलाई 2025 तक (अगले 10 दिनों के लिए) उपलब्ध रहेगी, जिसके माध्यम से छात्र अपनी प्रवेश संबंधी किसी भी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकेंगे।

इसके अतिरिक्त, विश्वविद्यालय ने एक हेल्पलाइन नंबर (0581-453413) भी जारी किया है, जहाँ छात्र टेलीफोनिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
विश्वविद्यालय में संचालित हो रहे नवीन पाठ्यक्रम:-

विश्वविद्यालय द्वारा इस वर्ष विभिन्न संकायों के अंतर्गत कई नए और रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं, जिनमें शामिल हैं:-

स्कूल ऑफ लॉ:- एलएलएम (अंशकालिक), डिप्लोमा इन पेटेंट लॉ, एल एल एम बिज़नेस एंड कॉर्पोरेट लॉ

स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज: एमएससी (प्लांट साइंस, एनिमल साइंस, माइक्रोबायोलॉजी, बायोइनफॉरमैटिक्स)

स्कूल ऑफ एजुकेशन: बीएड, एमएड, एमए (मनोविज्ञान, एप्लाइड फिलॉसफी, एप्लाइड इंग्लिश), मास्टर ऑफ सोशल वर्क

स्कूल ऑफ एडवांस्ड सोशल साइंसेज एंड ह्यूमैनिटीज: इतिहास, अर्थशास्त्र, स्वास्थ्य अर्थशास्त्र (4 वर्षीय), वित्तीय अर्थशास्त्र (2 वर्षीय)

स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग: डिप्लोमा, बी.टेक (कंप्यूटर साइंस, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, सिविल, केमिकल, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस)

स्कूल ऑफ मैनेजमेंट: एमबीए, बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट

कृषि विज्ञान संकाय: कृषि अर्थशास्त्र, पादप प्रजनन, खाद्य प्रौद्योगिकी, मृदा विज्ञान

फार्मास्युटिकल एवं नवीकरणीय ऊर्जा संबंधित पाठ्यक्रम

शिक्षक प्रतिनिधियों की नियुक्ति:-

प्रत्येक संकाय के सभी विभागों से एक शिक्षक प्रतिनिधि नियुक्त किए गए हैं, जो छात्रों की समस्याओं का तुरंत निवारण करेंगे। यह पहली बार है जब विश्वविद्यालय ने इस प्रकार की सुविधा प्रदान की है, जो छात्र-हित में एक सराहनीय कदम है।
प्रोफेसर पी बी सिंह ने बताया कि
“छात्रों के प्रवेश संबंधी एवं समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण की समस्याओं के निराकरण हेतु विशेष हेल्प डेस्क USSC भवन में संचालित की जा रही है। विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रम, प्रवेश प्रक्रिया, शुल्क, छात्रवृति, हॉस्टल इत्यादि से संबंधित सूचना प्राप्त की जा सकती है। हेल्पडेस्क पर सुबह १०:०० बजे से सायं ४:३० बजे तक छात्र/ अभिभावक जानकारी प्राप्त कर सकते है।”

कुलपति प्रो. के. पी. सिंह का संदेश:-
कुलपति प्रो. के. पी. सिंह ने इस पहल पर कहा,”शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान देना नहीं, बल्कि छात्रों के सपनों को पंख देकर उन्हें सशक्त बनाना है। हमारा प्रयास है कि कोई भी प्रतिभाशाली छात्र प्रवेश प्रक्रिया की जटिलताओं के कारण शिक्षा से वंचित न रह जाए। यह हेल्प डेस्क हमारी छात्र-केंद्रित सोच का प्रतीक है, जहाँ हम उनकी हर समस्या का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। शिक्षा ही वह माध्यम है जो समाज को बदलने की ताकत रखती है, और हमारे छात्र ही भविष्य के निर्माता हैं।”

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट