कोर्बिन बॉश ने रच दिया इतिहास, सेंचुरी के बाद झटके 5 विकेट, ऐसा करने वाले साउथ अफ्रीका के पहले खिलाड़ी
Corbin Bosch Record: कोर्बिन बॉश ने साउथ अफ्रीका के लिए मंगलवार को इतिहास रचने का काम किया। जो काम साउथ अफ्रीका के लिए अब तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कोई नहीं कर पाया था, वो काम कोर्बिन बॉश ने कर दिया। उन्होंने पहले तो मैच में सेंचुरी ठोकी और इसके बाद पांच विकेट भी अपने नाम लिए। वैसे तो इससे पहले भी साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी ये काम कर चुके हैं, लेकिन हम आपको बताएंगे कि कोर्बिन बॉश ने आखिरी वो कौन सा काम किया है, जो इस टीम के किसी भी खिलाड़ी ने कभी नहीं किया।
जिमी सिंक्लेयर ने साल 1899 में पहली बार साउथ अफ्रीका के लिए रचा था इतिहास
जिमी सिंक्लेयर साउथ अफ्रीका के ऐसे पहले खिलाड़ी थे, जिन्होंने एक ही टेस्ट में शतक लगाया और पांच विकेट भी अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की। ये काम जिमी सिंक्लेयर ने साल 1899 में इंग्लैंड के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में किया था। इसके बाद साल 1910 में ऑब्रे फॉल्कनर ने फिर से यही काम इंग्लैंड के खिलाफ किया। इस बार मैदान जोहानसबर्ग का था।
जैक कैलिस ने दो बार एक ही मैच में लगाया शतक और झटके पांच विकेट
इसके बाद लंबे इंतजार के बाद ये काम जैक कैलिस ने किया था। हालांकि जैक कैलिस साउथ अफ्रीका के लिए ये कमाल दो बार करने वाले खिलाड़ी हैं। पहली बार उन्होंने साल 1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाने के साथ पांच विकेट लिए और इसके बाद साल 2002 में पोटचेफस्ट्रूम में कारनामा किया था।

अब कोर्बिन बॉश ने रच दिया इतिहास
साल 2002 के बाद से अब तक कोई भी साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ये काम नहीं कर पाया था, लेकिन अब कोर्बिन बॉश ने लंबे इंतजार को खत्म कर दिया है। इस बीच इन सभी प्लेयर्स ने शतक लगाने और पांच विकेट लेने का कारनामा अपने घर पर किया था, लेकिन कोर्बिन बॉश ने विदेशी सरजमीं पर ये काम कर दिया। यानी घर के बाहर ये कारनामा करने वाले कोर्बिन बॉश साउथ अफ्रीका के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
कोर्बिन बॉश ने दिखाया कमाल का खेल
मैच की दूसरी पारी में कोर्बिन बॉश नंबर आठ पर बल्लेबाजी के लिए आए थे। उन्होंने 124 बॉल का सामना कर 100 रनों की पारी खेली और आखिर तक आउट भी नहीं हुए। साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी 9 विकेट के नुकसान पर 418 रन बनाकर घोषित कर दी थी। इस दौरान कोर्बिन बॉश ने 10 चौके लगाए। इसके बाद जब वे गेंदबाजी के लिए आए तो पांच विकेट भी अपने नाम कर लिए।