उत्तर प्रदेश

ढोल-मृदंग के बीच उत्साह से हुआ गो-विवाहोत्सव


अयोध्या।26 नवंबर| गो नंदीश्वर कल्याण के साथ गोवंश वृद्धि के लिए कारसेवकपुरम श्रीराम गोशाला में गो-विवाहोत्सव का आयोजन किया गया| इस दौरान गो-भक्तों ने गाजेबाजे के साथ गो नंदी और गो कन्या का विवाह संपन्न कराया|उत्तर आंध्र प्रदेश गोरक्षा विभाग के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एम चंद्रशेखर दम्पति ने यज्ञशाला मंदिर में विधि विधान से नंदीश्वर मंत्र के साथ गोकन्या एवं नंदी का विवाह संपन्न कराया|

हैदराबाद के आचार्य के पार्वतीश्वर शर्मा ने मन्त्रोच्चार के बीच अक्षत, रोली, पुष्प, वस्त्र आदि भेंट करते हुए समस्त गोवंश को फल-मिष्ठान खिलाया| मन्त्रोचार के साथ हुए हवन के बाद लगभग दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने ढोल मृदंग की धुन पर नृत्य किया|

इस दौरान वादकों को नेग तथा मिष्ठान वितरण भी किया गया|
कार्यक्रम में सरोजिनी, विश्व हिंदू परिषद के उमेश पोरवाल, वीरेंद्र, मनीष, अभिषेक, मनोज ओझा आदि मौजूद रहे |

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------