उत्तर प्रदेश

रुहेलखंड विश्वविद्यालय में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रति जागरूक

बरेली, 22 अक्टूबर। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली में एन ई.पी.सारथी योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता जगाने हेतु नुक्कड़ नाटक किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न पक्षों के विषय में बताया गया तथा इस विषयक भ्रांतियों को भी दूर करने का प्रयास किया गया । भाषा, उच्चारण कथन , हाव भाव प्रदर्शन के सम्मिश्रण के साथ इसके अलग-अलग पहलुओं जैसे ड्यूल डिग्री का प्रावधान , ओपन लर्निंग सिस्टम , हाइब्रिड मोड ऑफ लर्निंग, रुचि के अनुसार कोर्स का चयन, डिप्लोमा कोर्स की व्यवस्था, मल्टीपल एंट्री और एग्जिट सिस्टम, वर्चुअल लैब, कला, संगीत, शिल्प, खेल ,योग, सामुदायिक सेवा, डिजिटल लाइब्रेरी व्यवस्था ,मूल्यांकन की व्यवस्था तथा विद्यार्थियों को इससे होने वाले विभिन्न लाभों के विषय में संवाद के माध्यम से बताने का प्रयास किया। कार्यक्रम की आयोजन में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो . पी.बी.सिंह, सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पांडे, तनिष्का झा, मेधावी वर्मा, पंखुड़ी कंचन, दीपांशी , भूमिका, मीना, सौरभ,अनमोल, ऋषि ,हर्षित,गौरव,पीयूष,दीपक,सृष्टि, काजल,अंजली, दीपांश ,प्रतीक, पल्लवी ,माधुरी ,निष्ठा श्रेया, नंदिनी, प्रिया, अक्षी आदि सम्मिलित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------