रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा टैलेंट हंट ऑडिशन का आयोजन : सांस्कृतिक मंच पर हुनर के पहचान की पहल

बरेली, 28 अगस्त। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली के विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र द्वारा माननीय कुलपति प्रो . के.पी.सिंह जी की प्रेरणा और संरक्षण में विद्यार्थियों के हुनर और कौशल को तलाशने और उन्हें सांस्कृतिक मंच प्रदान करने के लिए टैलेंट हंट ऑडिशन 2025 का आयोजन कल विश्वविद्यालय में किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिए और अपने हुनर को प्रदर्शित किया। एकल, युगल,और समूह नृत्य, ड्रामा, एकल , युगल और समूह गायन, बांसुरी वादन, फोटोग्राफी, नुक्कड़ नाटक, हस्तकला, गजल, उर्दू, हिंदी और अंग्रेजी भाषा में स्वरचित, कविता पाठ , पोस्टर, पेंटिंग, मेंहदी, रंगोली,भाषण, वाद विवाद, प्रबंधन, एंकरिंग,कैंडल मेकिंग, कोलाज आदि में 170 से अधिक विद्यार्थियों ने ऑडिशन दे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया अदिति ,भारती, लारा साक्षी, वैष्णवी, संगीता, दिव्यांशु, प्राची अमिता, अशरफ, संजीव, ट्विंकल कुशाग्र , प्रशांत,मालिनी, रिद्धिमा,रोहन, समृद्धि, निहारिका, प्रियम,संजू प्रज्ञा, हर्षित वर्मा, सौरभ,सिद्धार्थ, हर्षित सिंह ने गीत, संगीत , कविता, नृत्य, एक्टिंग, एंकरिंग, गजल आदि की क्षमताओं का प्रदर्शन किया। पीयूष,महक फातिमा, सौरभ ने मंच संचालन, भारती द्वारा पेंटिंग और कलात्मकता ,महक सिंह ने फोटोग्राफी, अंजली,अमन,दिव्यांशी, दीक्षा, आरती, कशिश,प्रियम,शिखा,सुनीता,शिखा, सत्या,प्रियंका ने मेंहदी , साक्षी,सचिन , गौरी ने पेंटिंग, पीयूष , आदि अलग अलग विधाओं में अपनी कौशल की प्रस्तुति दी जिसे कल्चरल क्लब द्वारा सराहा गया।सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डेय द्वारा बताया गया कि नया सत्र आरंभ हो गया है । नव प्रवेशित विद्यार्थियों को सांस्कृतिक केन्द्र से जोड़ने तथा उनके सांस्कृतिक कौशल और प्रतिभा प्रतिभा को मंच प्रदान करने के लिए की यह सृजनात्मक पहल है । माननीय कुलपति जी की प्रेरणा से सत्र पर्यंत सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा टैलेंट हंट ऑडिशंस एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। ऑडिशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विविध सांस्कृतिक गतिविधियों और प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु न केवल प्रशिक्षण बल्कि भाग लेने अवसर प्रदान किए जाते हैं। ऑडिशन के आयोजन में सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डेय , सांस्कृतिक समिति के सदस्यों तथा कल्चर काउंसिल और कल्चरल क्लब के सदस्यों पंखुड़ी कंचन ,दीपांशु दीप, पीयूष, श्रेय रस्तोगी, दीपांशी, मेधावी , महक, साक्षी, रोहन,अंकिता,संजू ,आदर्श ,अथर्व ,अनुश्री ,अश्मित,अशरफ,माही, आर्यन आदि का सहयोग रहा।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

