उत्तर प्रदेशराज्य

रुहेलखंड विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक केंद्र ने अटल जी के जन्म दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जीते दो पुरस्कार

बरेली, 22 दिसम्बर। वराजकीय इंटर कॉलेज बरेली में अटल बिहारी वाजपेयी जी जन्मदिवस पर जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता व एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय था “अटल जी एवं सुशासन”।इस प्रतियोगिता में रुहेलखंड विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक केन्द्र के दो प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भाषण प्रतियोगिता में स्वर्णिमा गुप्ता द्वारा तृतीय स्थान और एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में दीपांशु दीप द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
दोनों विजयी छात्रों को कुलपति प्रो. के. पी. सिंह जी, सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पांडेय, कल्चरल क्लब के सदस्यों, श्री तपन वर्मा व शिक्षकों, कर्मचारियों , विद्यार्थियों द्वारा बधाई और शुभकामनाएं दी गई।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट