Top Newsविदेश

लास वेगास में साइबर ट्रक विस्फोट और न्यू ओर्लियंस हमले का आपस में संबंधः एलन मस्क

वॉशिंगटन : टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने आरोप लगाया है कि अमेरिका के लास वेगास में ट्रंप टावर के बाहर साइबर ट्रक में विस्फोट और न्यू ओर्लियंस में हुए हमले का आपस में संबंध हो सकता है। दरअसल मस्क ने कहा है कि लास वेगास में फटने वाला साइबर ट्रक और न्यू ओर्लियंस शहर में भीड़ को जिस ट्रक ने रौंदा, वो दोनों एक ही कार रेंट वेबसाइट से किराए पर लिए गए थे।

मस्क ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘ऐसा लगता है कि यह आतंकी घटना है। दोनों साइबर ट्रक और आत्मघाती एफ-150 ट्रक रेंटल वेबसाइट Turo से ही किराए पर लिए गए थे। ऐसे में कहीं न कहीं दोनों का संबंध है।’ टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा कि साइबर ट्रक में विस्फोट अपने आप नहीं हुआ बल्कि उसमें या तो आतिशबाजी की गई या फिर उसमें विस्फोटक लदा था। लास वेगास में हुए साइबर ट्रक धमाके में एक व्यक्ति की जान चली गई और सात अन्य घायल हुए हैं। वहीं न्यू ओर्लियंस शहर में नए साल का जश्न मना रही भीड़ को एक ट्रक ने रौंद दिया, जिसमें 15 लोगों की मौत हुई और 30 लोग घायल हैं।

अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, लास वेगास के शेरिफ केविन मैकमाहिल ने कहा कि साइबर ट्रक में आग लगने की सूचना पुलिस को सुबह 8.40 के बाद मिली। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो साइबर ट्रक आग की लपटों में घिर चुका था। साइबर ट्रक के भीतर एक व्यक्ति का शव मिला। अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि मरने वाला पुरुष है या महिला। एफबीआई इस घटना की जांच में जुटी है। अमेरिकी जांच अधिकारियों के अनुसार, साइबर ट्रक में पटाखे, गैस टैंक और कैंपिंग फ्यूल थे, जिनमें आग लगी और ये तीनों एक ही डेटोनेशन सिस्टम से जुड़े थे, जिसका कंट्रोल ड्राइवर के पास था। फिलहाल जांच एजेंसियां इसकी जांच कर रही हैं कि न्यू ऑर्लियंस की घटना और लास वेगास की घटना में कोई संबंध तो नहीं हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------