पूर्वी यूपी में चक्रवाती सिस्टम ऐक्टिव, अगले 5 दिनों तक होगी झमाझम बारिश
UP Weather: उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण पूर्वी यूपी में मानसून का मिजाज बदल गया है। इसके कारण पूर्वी यूपी में चक्रवाती सिस्टम सक्रिय हुआ, जिसकी वजह से सोमवार को दिनभर बादल बरसते रहे। अगले पांच दिनों तक झमाझम बारिश होते रहने की संभावना है। मध्य प्रदेश में बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर हुआ है। इसके कारण मंगलवार को बारिश की तीव्रता में कमी रहेगी। वहीं एक और कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में बन रहा है। यह बेहद ताकतवर है। जिसके कारण बुधवार और गुरुवार को पूर्वी यूपी के अधिकांश हिस्सों में झमाझम बारिश होगी। माना जा रहा है कि अगले पांच दिनों में जिले में करीब 100 मिलीमीटर बारिश और हो सकती है। बारिश से जहां लोगों को राहत हुई वहीं पूरे शहर में चौतरफा जलभराव होने से लोगों को काफी दिक्कत का भी सामना करना पड़ा। सोमवार को जिले में 74.2 मिली मीटर बारिश हुई। यह इस महीने अब तक सबसे अधिक बारिश है। सोमवार को इस सीजन में पहली बार बादलों ने भारी बारिश की है। इसके साथ ही इस महीने अब तक हुई बारिश में 60 फीसदी का इजाफा हुआ है।
उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र दो दिन से बना हुआ था। इसके अलावा प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर से पटना होते हुए एक ट्रफ लाइन भी बंगाल की खाड़ी तक जा रही थी। दोनों के कारण चक्रवाती सिस्टम और मजबूत हो गया। पूर्वी यूपी में गोरखपुर, महराजगंज से लगायत वाराणसी, प्रयागराज समेत बड़े हिस्से में आसमान में गहरे काले बादल छा गए। सोमवार की सुबह से ही रिमझिम बारिश शुरू हुई। सोमवार को सुबह 8.30 बजे तक 32 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। जबकि शाम 5.30 बजे तक 74.2 मिलीमीटर बारिश हुई। रात में रिमझिम फुहारें गिरती रहीं।
जुलाई में सामान्य से 65 फीसदी कम हुई थी बारिश
मानसून सीजन में जुलाई सबसे अहम महीना होता है। गोरखपुर में जुलाई महीने में औसतन 408.6 मिलीमीटर(मिमी) और शहरी क्षेत्र में 353.4 मिलीमीटर बारिश होती है। मौसम विभाग के मुतबिक 28 जुलाई तक जिले में 378.6 मिमी और शहर में 293.8 मिमी बारिश होनी चाहिए थी। 28 जुलाई की सुबह 8:30 तक जिले की औसत बारिश 130.6 मिलीमीटर रही। जो कि सामान्य से करीब 65% कम रहीं। वहीं शहरी क्षेत्र में 157 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो कि सामान्य से करीब 46 फीसदी कम है।

गिरा दिन का पारा
सोमवार को हुई बारिश के कारण गोरखपुर में दिन के तापमान में सबसे ज्यादा गिरावटी रही। बीते 24 घंटे में दिन के तापमान में 4.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई। दिन का अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री रहा। यह सामान्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस कम है। रात के न्यूनतम तापमान में भी एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है। यह 25.9 डिग्री सेल्सियस रहा।
राप्ती के साथ सरयू का जलस्तर बढ़ा, निगरानी बढ़ी
राप्ती और सरयू नदियों के जलस्तर में आंशिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। रविवार की शाम चार बजे से लेकर सोमवार की शाम चार बजे तक राप्ती नदी का पानी 18 सेमी बढ़ा है तो 15 सेमी का बढ़ाव सरयू नदी में दर्ज किया गया है। सिंचाई विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार सोमवार को बर्डघाट में राप्ती का जलस्तर 18 सेंटीमीटर के बढ़ाव पर रहा है। यहां पर नदी अपने खतरे के निशान से लगभग 5.09 मीटर नीचे है। जबकि तुर्तीपार में लगे मीटर गेज पर हुए सरयू नदी में बढ़ाव दर्ज किया गया है।
