Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शेरगढ़ में नृत्य प्रतियोगिता एवं मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन

बरेली , 30 जुलाई। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जिलाधिकारी महोदय के आदेशों के अनुपालन में एवं श्रीमती मोनिका राणा जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली के निर्देशानुसार जनपद बरेली के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय विकासखंड शेरगढ़ जनपद बरेली में नृत्य प्रतियोगिता और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गयाl प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली विजेता छात्राओं को शतरंज, लूडो आदि खेल सामग्री पुरुस्कार के रुप में प्रदान की गईl साथ ही सभी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गयाl इसके अतरिक्त “100 Days Campaigns” बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर महिला केंद्रित विधान सप्ताह 6 की थीम के अंतर्गत छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला जिसमे योजना की बढ़ाई गई धनराशि 25000 के बारे मे एवं स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बाल सेवा योजना, प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में विस्तार से बताया गयाl वन स्टाप सेंटर तथा चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली एवं वहां प्राप्त होने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ में 18 वर्ष से कम उम्र के बालक बालिकाओं के साथ हों रही यौन हिंसा से बचने व उनकी शिकायत करने, अपनी बात खुलकर रखने के बारे में जानकारी दी गई। उनके अधिकारों के बारे में बताया गया। सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 1090, 112, 102, 108, 1076 की जानकारी भी प्रदान की गई। दहेज प्रथा को समाप्त करने, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकने ,बाल श्रम को रोकने, के लिए सभी को जागरूक किया गया। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------