चिल्ड्रेन्स अकादमी में डांडिया नाइट का भव्य आयोजन
चिल्ड्रेन्स अकादमी, मॉल एवेन्यू में डांडिया नाइट का भव्य आयोजन किया गया। आयोजन का आतिथेय चिल्ड्रेन्स अकादमी कॉलेज की प्रबंधिका मिस स्वरन बत्रा, निदेशक श्री मुनीश मिसरा और प्रधानाचार्या मिस शिफालिका मिसरा द्वारा किया गया। इस शाम की रौनक में चार चाँद लगाने को ‘मिस हेमा कलाकोटी (प्रधानाचार्या ए. पी. एस. अकादमी), ‘मिस पूनम गौतम (प्रधानाचार्या एम. आर. जयपुरिया, कानपुर रोड ), ‘मिस मितुषि नेगी (प्रधानाचार्या एम. आर. जयपुरिया, बाराबंकी )उपस्थित रहीं।
डांडिया खेलने वालो के उत्साह के कारण कार्यक्रम का आरम्भ समय से पूर्व ही हो गया। इस हेतु विद्यालय प्रांगण को रंगीन रोशनियों और आकर्षक सजावट से सजाया गया था, जहाँ सैकड़ों छात्राओं ने अपनी-अपनी माँ- बहनों के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया। मंच पर गरबा और डांडिया की धुनों पर प्रत्येक छात्रा अपनी माँ के साथ झूम उठी। छोटे बच्चों ने भी रंग-बिरंगे परिधानों में मनमोहक प्रस्तुतियाँ देकर सबका दिल जीत लिया। पारंपरिक परिधानों में सजे प्रतिभागियों ने वातावरण को सांस्कृतिक रंगों से सराबोर कर दिया।

विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति से जोड़ते हैं और सामूहिकता की भावना को प्रबल करते हैं। डांडिया नाइट देर रात तक संगीत और उल्लास के बीच चलती रही। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण जिसमें 1000/-₹ का नगद पुरस्कार डांडिया प्रिंसेस मिस अंशिका मिश्रा को और डांडिया प्रिंस मास्टर विहान कुमार को , डांडिया क्वीन मिसेज कुमकुम राना कुमार को मिला। इसी क्रम में सबसे सुन्दर पोशाक के लिए मिसेज चांदनी यादव, ओजपूर्ण नृत्य के लिए मिसेज जया संधू, जूनियर में समृद्धि कक्षा 1, द्वितीय विजेता के रूप में आर्य सिंह और डांडिया नाईट की पहल हेतु विद्यालय शिक्षिका मिसेज अनुभा एवं मिसेज रूचि गुप्ता को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जूनियर पुरस्कार लिज़ना और उश्रा को दिया गया। सभी ने पुरस्कृत व्यक्तियों की भूरी-भूरी प्रशंसा करी। यह आयोजन लंबे समय तक स्मृतियों में जीवंत रहेगा।
