उत्तर प्रदेश

रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में डिप्लोमा कोर्स में रजिस्ट्रेशन के लिए डेट बढ़ी

बरेली ,31 जुलाई। महात्मा ज्योतिबा फूले रूहेलखंड विश्व विद्यालय परिसर के सेंटर आफ एक्सीलेंस फार मल्टीलिंगुअल स्टडीज, मानविकी विभाग में चल रहे विभिन्न विदेशी भाषाओं के सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स में अब 08 अगस्त तक विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और पीजी डिग्री पाठ्यक्रम में 15 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन खुले हैं l
पिछले दो वर्षों से विश्विद्यालय का मानविकी विभाग कई देशी व विदेशी भाषाओं में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स चला रहा है जिसमें विदेशी भाषाएँ मंदारिन, जर्मन, स्पेनिश और फ़्रेंच के एक साल ( दो सेमेस्टर) के चार डिप्लोमा कोर्स —
प्रोफ़िशिएन्सी इन जर्मन , प्रोफ़िशिएन्सी इन फ़्रेंच , प्रोफ़िशिएन्सी इन मंदारिन और प्रोफ़िशिएन्सी इन स्पैनिश , एक सेमेस्टर के इंगलिश भाषा के दो सर्टिफिकेट कोर्स कम्युनिकेटिव स्किल्स, इंगलिश फॉर बिज़नेस जैसे कोर्स चलाये जा रहे हैं l इसके अतिरिक्त M.A. इन फंक्शनल हिन्दी और MA इन पाली में दो पीजी डिग्री पाठ्यक्रम भी पढ़ाये जा रहे हैं जो की चार सेमेस्टर के कोर्स हैं l डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स में बारहवीं पास छात्र व छात्राएँ एडमिशन ले सकते हैं तथा MA कोर्स के लिए ग्रेजुएशन होना आवश्यक है l

सभी कोर्स बहुत ही कम शुल्क में पढ़ाये जा रहे हैं तथा ये सभी कोर्स अब बारहवीं के बाद छात्र छात्राओं की पहली पसंद भी बनते जा रहे हैं l नई शिक्षा नीति के बाद अब विद्यार्थी एक साथ दो कोर्स भी कर सकते हैं l

विभागाध्यक्ष डॉ• अनीता त्यागी ने बताया कि इन पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की समयसीमा को बढ़ाकर 08 अगस्त कर दिया गया है तथा पीजी कोर्स – फ़ंक्शनल हिन्दी एवम् पाली में 15 August तक रजिस्ट्रेशन खुले हैं l mjpru.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं तथा इच्छुक विद्यार्थी विभाग में संपर्क कर और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------