फर्रुखाबाद में स्कूल जा रहे 3 छात्रों को डीसीएम ने रौंदा, दो बहन और भाई की मौत

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में गुरुवार सुबह रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां तेज रफ्तार एक डीसीएम गाड़ी की टक्कर से तीन छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। बाइक सवार तीनों छात्रों को तेज रफ्तार डीसीएम ने उस समय कुचल दिया, जब वह बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे। तीनों छात्रों की घटनास्थल पर तड़प-तड़प कर मौत हो गई। वहीं, हादसे को देख मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र में बाइक सवार तीन छात्रों को एक तेज रफ्तार डीसीएम गाड़ी ने सामने से टक्कर मार दी। डीसीएम गाड़ी की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीन छात्रों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। छात्रों की बाइक गाड़ी के नीचे फंस गई। बताया जा रहा है कि चचेरा भाई अपनी दोनों बहनों के साथ बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रहा था, तभी तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में दो छात्राएं और एक छात्र की मौत हो गई।

मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के भूड़ नगला गांव निवासी राजन (19) अपनी चचेरी बहन काजल (15) और सेजल (12) को स्कूल छोड़ने बाइक से लेकर जा रहा था। दोनों गांव के ही स्कूल में पढ़ाई करती थीं। काजल कक्षा 10 और सेजल कक्षा-6 की छात्रा थी। इसी दौरान नबीगंज रोड पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी। जब तक चालक ने डीसीएम को रोका, तब तक राजन और काजल की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वहीं, सेजल लहूलुहान हालत में थी। चीख-पुकार सुनकर राहगीर मदद को दौड़े।
हादसे की जानकारी मिलते ही मोहम्मदाबाद कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायल सेजल को तत्काल मोहम्मदाबाद सीएचसी ले जाने लगे, लेकिन बीच रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। वहीं, हादसे की जानकारी होने पर पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए और परिजनों को समझने का प्रयास करने लगे। वहीं, पुलिस की कई टीमें फरार चालक की तलाश करने में जुटी हैं।

