गहरी साजिश! बागपत में रेलवे ट्रैक पर मिला 10 फीट लंबा लोहे का पाइप, ड्राइवर ने किसी तरह लगाए इमरजेंसी ब्रेक

बागपत: बागपत जिले के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में बुधवार देर रात कासिमपुर खेड़ी गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर 10 फीट लंबा लोहे का सबमर्सिबल पाइप मिला है। लोको पायलट सुभाष चंद्र ने ट्रैक पर संदिग्ध वस्तु दिखाई देने पर तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर दिल्ली से सूरतगढ़ (राजस्थान) जा रही मालगाड़ी को एक बड़ी दुर्घटना से बचा लिया गया।
पुलिस और रेलवे विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच दल का मानना है कि अगर ट्रेन पाइप से टकराती तो बड़ा हादसा हो सकता था, जिसमें ट्रेन के पलटने का भी खतरा था। आखिरकार पाइप किसने रखा और किस उद्देश्य से रखा इसकी पड़ताल की जा रही हैं।
बड़ौत स्टेशन मास्टर विपिन शर्मा और कासिमपुर खेड़ी स्टेशन मास्टर शशि भूषण मौके पर पहुंचे। दोनों स्टेशन अधिकारियों ने तुरंत जीआरपी और कोतवाली पुलिस को सूचना दी। जीआरपी, आरपीएफ और बड़ौत कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीमों ने जांच की और पाइप को कब्जे में ले लिया। गहन निरीक्षण किया गया और आसपास के क्षेत्रों में कॉम्बिंग भी की गई।

कासिमपुर खेड़ी स्टेशन मास्टर शशि भूषण की तहरीर पर कोतवाली बड़ौत में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। रेलवे और पुलिस अधिकारी इस वारदात को एक सुनियोजित साजिश मान रहे हैं। जांच टीमें अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज, ट्रैक किनारे के रास्तों और संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों का रिकॉर्ड खंगाल रही हैं। इस घटना के बाद रेलवे सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है। अधिकारी इसे मालगाड़ी को निशाना बनाकर बड़ा हादसा करवाने की कोशिश मान रहे हैं।
हाथरस में महानंदा एक्सप्रेस के पहियों से निकली आग
उत्तर मध्य रेलवे के दिल्ली-हावड़ा ट्रैक पर चलने वाली महानन्दा एक्सप्रेस के दो पाहियों में गुरुवार सुबह ब्रेक शू चिपकने के चलते आग लग गई। दिल्ली से अलीपुर द्वार जंक्शन जाने वाली इस ट्रेन के हाथरस जंक्शन स्टेशन पर रुकते ही अग्निशमन यंत्र से आपको बुझाया गया। स्टेशन की तकनीकी टीम ने पहियों को सही किया। हाथरस जंक्शन स्टेशन पर करीब 25 मिनट रुकने के बाद ट्रेन को प्रयागराज की ओर रवाना किया गया।

