राजनीतिराज्य

– उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कपिलवस्तु में बौद्ध भिक्षुओं को दिया जीर्णोद्धार का आश्वासन


अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी विकास कार्यों में गुणवत्ता से समझौता और देरी बर्दाश्त नहीं] श्री केशव प्रसाद मौर्य सिद्धार्थनगर / लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज सिद्धार्थनगर जनपद का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने धार्मिक. सामाजिक और प्रशासनिक स्तर पर कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और जनपद के चहुंमुखी विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

धार्मिक पर्यटन और बौद्ध विरासत का सम्मान

उप मुख्यमंत्री ने भगवान बुद्ध की क्रीड़ास्थली कपिलवस्तु में बौद्ध भिक्षुओं से मुलाकात की। श्री मौर्य ने आश्वस्त किया कि प्राचीन स्थलों के जीर्णोद्धार और विकास सरकार की प्राथमिकताओं में है। उन्होंने विपश्यना केंद्र का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और शांति व सद्भाव का संदेश दिया। साथ ही भन्तेगणों में कम्बल वितरण किया गया।

• मा0 प्रधानमंत्री जी कहते है हमने संसार को बुद्ध दिया है युद्ध नही।
• काला नमक चावल गौतम बुद्ध ने काला नमक चावल प्रसाद के रूप में दिया है] पूरे विश्व में भेजा जा रहा है।
• भगवान बुद्ध के अवशेष को मेरे नेतृत्व में रूस भेजा गया था। मै प्रयास करूंगा कि उसका अंश पिपरहवा में रखा जाये।
• विश्व में सबसे अधिक पर्यटक उ0प्र0 में आते है।

कपिलवस्तु महोत्सव और सांस्कृतिक गौरव

श्री मौर्य ने प्रसिद्ध कपिलवस्तु महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे महोत्सव हमारी गौरवशाली विरासत को संजोने और नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं।
दिव्याजनों को ट्राई साइकिल वितरण की गयी।
दृष्टिवाधितों को दिव्याजनों को स्मार्ट छडी वितरण की गयी।

ग्राम चौपाल: सीधे संवाद से समस्याओं का समाधान

विकासखंड नौगढ़ के अंतर्गत आयोजित ग्राम चौपाल में उप मुख्यमंत्री ने सीधे ग्रामीणों से संवाद किया, स्वयं सहायता समूह: उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूहों के कार्यों की सराहना की और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु तकनीकी व आर्थिक मदद का भरोसा दिया।

जनसुनवाई: ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए श्री मौर्य ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण त्वरित और गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए।
मनरेगा योजना को खत्म नही किया गया है जी राम जी के रूप में 125 दिन का रोजगार दिया जायेगा। जब तक जी राम जी को लागू नही किया जायेगा। तब तक मनरेगा चलेगा। पात्र लाभार्थियों को आवास दिया गया है जो अवशेष बचे है उन्हें भी दिया जायेगा। जो आवास पा गये है उनको बधाई।

संगठनात्मक बैठक और रणनीतिक चर्चा

प्रशासनिक कार्यों के साथ-साथ उन्होंने कोर कमेटी], मंडल अध्यक्षों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा की गई और कार्यकर्ताओं को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया गया।

प्रशासनिक समीक्षा: विकास कार्यों में तेजी के निर्देश

कलेक्ट्रेट भवन में जनपद स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
• परियोजनाओं की प्रगति: निर्माणाधीन और विकासशील परियोजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई।
• कठोर निर्देश: श्री मौर्य ने अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि विकास कार्यों में गुणवत्ता से समझौता और देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने लंबित परियोजनाओं को समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर मा0 सांसद डुमरियागंज श्री जगदम्बिका पाल, मा0 विधायक कपिलवस्तु श्री श्याम धनी राही, क्षेत्रीय अध्यक्ष गोरखपुर क्षेत्र श्री सहजानन्द राय, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री कन्हैया पासवान, जिलाधिकारी श्री शिवशरणप्पा जी.एन., पुलिस अधीक्षक डा0 अभिषेक महाजन जनप्रतिनिधिगण व अधिकारीगण उपस्थित थे।

---------------------------------------------------------------------------------------------------