Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

केंद्रीय आम बजट से समावेशी विकास की उम्मीद: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

लखनऊ । रविवार को संसद में केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा, जिसको लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि यह बजट किसानों, युवाओं, महिलाओं, उद्योगपतियों और गरीबों की आवाज बनेगा। उन्होंने इसे एक ‘समावेशी बजट’ बताते हुए कहा कि इसके जरिए हर वर्ग तक विकास की सोच पहुंचेगी। ब्रजेश पाठक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि वर्ष 2014 के बाद देश में बड़े परिवर्तन देखने को मिले हैं।

उन्होंने दावा किया कि सरकार की नीतियों और योजनाओं के चलते करीब 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं। पाठक ने कहा कि यह सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है कि विकास का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाए। वहीं, भारत के संसदीय मामलों के राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल लगातार नौवीं बार केंद्रीय बजट पेश करेंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का लक्ष्य भारत को “विकसित भारत” बनाना है और इसी सोच के साथ आर्थिक नीतियां तय की जा रही हैं।

अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि आर्थिक सर्वेक्षणों में यह देखा जाता है कि विनिर्माण क्षेत्र (मैन्युफैक्चरिंग) के साथ जीडीपी का अनुपात कैसे बढ़े, कृषि क्षेत्र के साथ जीडीपी का संतुलन कैसे मजबूत हो और देश के आर्थिक संकेतक किस तरह बेहतर बनें। उनके अनुसार, ये सभी पहल देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत दिशा देने के लिए की जा रही हैं।

इसी दौरान, मेघवाल ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान विपक्ष के व्यवहार पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के भाषण के समय विपक्ष ने हंगामा किया, जो संस्थागत परंपराओं के खिलाफ है। प्रधानमंत्री और विपक्ष के नेता दोनों सदन में मौजूद थे और सत्ता पक्ष व विपक्ष के अधिकतर सांसद भी उपस्थित थे। इसके बावजूद, जैसे ही राष्ट्रपति ने बोलना शुरू किया, विपक्ष ने शोर मचाना शुरू कर दिया। अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि इस तरह का व्यवहार लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है और यह एक गलत मिसाल पेश करता है। उन्होंने अपील की कि सभी दल संसद की गरिमा और परंपराओं का सम्मान करें।

---------------------------------------------------------------------------------------------------