‘World Photography Day’ पर TYPA की प्रदर्शनी पर उद्घाटन करने पहुंचे डिप्टी CM केशव मौर्य,
कल यानी 19 अगस्त को वर्ल्ड फोटोग्राफी डे है और इस खास मौके को देखते हुए आज से ही देश-दुनिया के फोटोग्राफर अपनी-अपनी हजार शब्दों से बंधी एक-एक तस्वीर को सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों के जरिए लोगों तक पहुंचाकर सभी छायाकारों को बधाई दे रहे हैं। इसी बीच राजधानी लखनऊ में भी ‘द यूथ फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन’ यानी ‘TYPA’ की ओर से तीन दिवसीय फ़ोटो प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। इस प्रदर्शनी में लखनऊ समेत देशभर के फोटोग्राफर्स की ओर से चुनिंदा तस्वीरों को लगाया गया है। सोमवार को उत्तर प्रदेश के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ के अलीगंज स्थित कला स्रोत आर्ट गैलरी पहुंचकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तस्वीरों को देखकर छायाकारों के संघर्ष और उनके काम की जमकर सराहना की।
अपनी तस्वीर देखकर डिप्टी CM बोले वाह, कहा- ‘ऐसी तस्वीरें खींचना मुश्किल है’
दी यूथ फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से आयोजित की गई फोटो प्रदर्शनी का उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने फीता काटकर उद्घाटन किया। प्रदर्शनी स्थल पर पहुंचते ही केशव प्रसाद मौर्य की नजर सबसे पहले अपनी ही तस्वीर पर पड़ी, जिसे देखकर उनके मुंह से मुस्कुराते हुए वाह निकला। उन्होंने पूरे हॉल में घूम-घूम कर एक-एक तस्वीर को बड़ी ही बारीकी से ठहरकर देखा। उन्होंने पत्रकारिता जगत से जुड़े फोटोग्राफर्स की तस्वीरों को चिन्हित करते हुए कहा कि आप लोग बहुत परिश्रम करते हैं। ऐसी तस्वीरें खींचना बेहद मुश्किल होता है। फील्ड पर रहकर छायाकार एक-एक तस्वीर को अपने कमरे में कैद करने के लिए कितना संघर्ष करते हैं, वह इस फोटो प्रदर्शनी में साफ-साफ दिखाई देता है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार हमेशा आपके साथ है, इसके साथ ही उन्होंने अपने निर्धारित कार्यक्रम से वापस लौटकर दोबारा इस प्रदर्शनी में आने का आश्वासन दिया।

महाकुम्भ के साधु संतों व पशु पक्षियों की तस्वीरों ने जीता लोगों का दिल
फोटो प्रदर्शनी में छायाकारों की ओर से महाकुंभ के दौरान कैमरे में कैद की गई रोमांचक तस्वीरों को लगाया गया। इन तस्वीरों में साधु संतों के अलावा अन्य आकर्षित करने वाले दृश्य भी दिखाए गए। इसके साथ ही खेल व पशु पक्षियों से जुड़ी तस्वीरों ने भी प्रदर्शनी में पहुंचने वाले लोगों का मन मोह लिया। दी यूथ फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाहिर सिद्दीकी ने कहा कि फोटोग्राफी का शौक अब लोगों में बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। छोटे-छोटे बच्चों में भी फोटोग्राफी को लेकर अच्छा खासा जुड़ाव देखने को मिलता है। ऐसे में बच्चों के माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों को मोबाइल फोन के गेम से दूर रखकर मोबाइल फोन का उपयोग फोटोग्राफी जैसी चीजों के लिए करने को प्रेरित करना चाहिए, जिससे उनके हुनर निकलकर बाहर आए।
