Top Newsउत्तर प्रदेश

उपजिलाधिकारी सदर ने पंचायत मतदाता सूची में लगाए गए बी0 एल0 ओ0/पर्यवेक्षकों को दिया प्रशिक्षण

बरेली,30 जुलाई। तहसील सदर बरेली के सभागार कक्ष में कल उपजिलाधिकारी सदर, प्रमोद कुमार ने पंचायत निर्वाचका नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण के लिये तहसील सदर के अन्तर्गत आने वाले विकास खण्ड- भोजीपुरा, बिथरी चैनपुर, क्यारा व फतेहगंज पश्चिमी (आंशिक) की ग्राम पंचायतों में नियुक्त किये गये बी0एल0ओ0 ,पर्यवेक्षक एवं सम्बन्धित अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया।

एस0डी0एम0 ने बताया कि समस्त बी0एल0ओ0 ग्राम पंचायतवार आगामी 19 अगस्त से घर-घर जाकर मतदात सूची का सत्यापन करेंगें, जिसके बाद मतदात सूची में परिवर्धन संशोधन व विलोपन की कार्यवाही करेंगें। सभी बी0एल0ओ0 व पर्यवेक्षक अपने दायित्वों का निर्वहन मा0 राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूर्ण ईमानदारी, निष्पक्ष व लगन के साथ करें। प्रशिक्षण में तहसीलदार सदर, नायब तहसीलदार रिठौरा व भोजीपुरा, खण्ड शिक्षा अधिकारी क्यारा/भोजीपुरा/बिथरी चैनपुर, सहायक विकास अधिकारी (पं0) क्यारा/भोजीपुरा/बिथरी चैनपुर उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण में विकास खण्ड क्यारा के सीमा रावत, नंदिनी लामा, अर्चना सिंह, अशोक कुमार, अनूप कुमार यादव, अंकुर पाण्डेय, रूखसार फात्मा आदि, विकास खण्ड भोजीपुरा के अंकिता, सरिता, अकांक्षा, राज किशोर, अमिता, किरन लता कैथबाल, अकवीर कौर, अर्णिमा, संजीव कुमार, परीक्षित गंगवार आदि, विकास खण्ड बिथरी चैनपुर के अंकिता मलिक, मिथलेश कुमार, विनीत कुमार, नरेन्द्र कुमार, मेनका, सौरभ सरन, कल्पना देवी, किरन सिंह, शिवानी जौहरी, महेश चन्द्र, प्रिया कुटियाल, शुमाएला परवीन आदि व फतेहगंज(पं0) के प्रमोद कुमार, स्वाति सिंह, मनोरमा आदि द्वारा प्रशिक्षण में न ही प्रतिभाग किया गया और न ही निर्वाचन सामग्री प्राप्त की गयी जिसके कारण उपजिलाधिकारी सदर द्वारा निर्वाचन सामग्री प्राप्त न करने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध मा0 राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार प्राथमिकी दर्ज करने एवं विभागीय कार्यवाही अमल में लाए जाने हेतु सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट