विदेश

तानाशाह किम जोंग ने साउथ कोरिया में फिर भेजे कचरा भरकर गुब्बारे, दोनों देशों में बढ़ा तनाव

नई दिल्ली : नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर और तानाशाह किम जोंग उन ने फिर से साउथ कोरिया पर गुब्बारे छोड़ दिए. इस बार भी इन गुब्बारों में कचरा भरा गया था. दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि रविवार को उत्तर कोरिया ने फिर से कचरा ले जाने वाले गुब्बारे उड़ाना शुरू किए हैं. इसके विरोध में अब तेजी से सीमा पर लाउडस्पीकर के साथ प्रचार कर जवाब दिया जाएगा. दक्षिण कोरिया ने रविवार को कहा कि वह उत्तर कोरिया के साथ तनावपूर्ण सीमा पर अपने प्योंगयांग विरोधी प्रचार प्रसारण को बढ़ा रहा है. दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के बार-बार गुब्बारे उड़ाने के जवाब में सीमा पार से प्योंगयांग विरोधी दुष्प्रचार प्रसारण शुरू कर दिया था. अब उत्तर कोरिया ने रविवार को कचरा भरे और अधिक गुब्बारे उड़ाए.

दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ ने उत्तर कोरिया के गुब्बारे छोड़े जाने को शर्मनाक कहा है. उन्होंने कहा कि गुब्बारे सीमा पार कर दक्षिण कोरियाई राजधानी सियोल के उत्तर में उड़ रहे थे. हमने कई बार चेतावनी दी थी, सेना अब सभी मोर्चों पर लाउडस्पीकर प्रसारण करेगी. उन्होंने लोगों को जमीन पर गिरती हुई चीजों को लेकर आगाह किया. दक्षिण कोरियाई सेना ने कहा कि उत्तर कोरिया की कार्रवाई के घातक नतीजे हो सकते हैं. इसके लिए पूरी तरह से वहां की सरकार जिम्मेदार होगी.

बता दें कि मई में भी इस तरह की खबरें आई थीं कि किम जोंग ने साउथ कोरिया की तरफ कचरे से भरे गुब्बारे छोड़े हैं. तब से लेकर अब तक उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया की ओर 2,000 से ज्यादा गुब्बारे छोड़े हैं, जिनमें रद्दी कागज, कपड़े के टुकड़े, सिगरेट के टुकड़े और गोबर भरा हुआ था. मई के आखिर में कपड़े, सिगरेट के टुकड़े, बेकार बैटरी और खाद से भरे गुब्बारे भेजे गए थे.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper