रुहेलखंड विश्वविद्यालय की एनएनएस इकाई एवम बरेली यातायात पुलिस द्वारा डिजिटल रोड सेफ़्टी अभियान “परवाह” चलाया गया
बरेली, 17 मई । श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन, बरेली के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा के अन्तर्गत डिजिटल रोड सेफ्टी अभियान “परवाह” (Care) बरेली जोन के सभी जनपदों में चल रहा है। सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर की कमी लाये जाने हेतु उक्त अभियान का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय की एनएनएस इकाई द्वारा पांचाल प्रेक्षालय में किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अकमल खान, ट्रैफिक इंस्पेक्टर मनीष कुमार शर्मा, चीफ़ प्रॉक्टर प्रो रवीन्द्र कुमार सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डॉ पवन कुमार सिंह, देवेश कुमार , होरीलाल, समीर गुप्ता , सत्येंद्र सिंह,मोहित शर्मा, आलोक, दीपांशु दीप, वाणी शंखधार, प्रतिमा, सत्यम शर्मा, कौशकी गुप्ता, आकांक्षा गुप्ता, आशी शर्मा ,प्रतीक, फ़ैसर अली, रिजवान, रजनीश, योगेश्वर,अंकित , योगेंद्र सहित कई ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौजूद रहे। एसपी ट्रैफिक ने सभागार में उपस्थित सभी लोगों को ट्रेफ़िक नियमों के बारे में जानकारी दी, सावधानियां बताई और सरकार की तरफ से चलाए जा रहे अभियान के बारे में बताया। ट्रैफिक इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने सभी को नियमों और नियम ना मानने पर दिए जाने वाले दण्ड के प्रावधानों को बताया। कार्यक्रम का संचालन दीपांशु दीप ने किया। अंत में कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट