हर परिवारजन से सीधा संपर्क जन-जन की ही सेवा हमारा संकल्प -माननीय मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास
बरेली, 22 दिसम्बर। माननीय मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास श्री धर्मपाल सिंह की अध्यक्षता में कल सुशासन सप्ताह के अवसर पर “प्रशासन गाॅंव की ओर” अभियान के तहत आंवला विधानसभा के फुलासी ग्राम पंचायत में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। भारत मां के महान सपूत, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का यह जन्म शताब्दी वर्ष है। पीएम मोदी की प्रेरणा से पूरे देश-प्रदेश में सुशासन सप्ताह का शुभारंभ हो रहा है। इस अवसर पर बिजली, पेयजल, सड़क, विधवा-वृद्धा-दिव्यांग पेंशन व आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, राजस्व, पुलिस-सुरक्षा, खाद्यन सामग्री वितरण करने आदि से संबंधित शिकायतकर्ताओं से संवाद कर समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया।
मा. मंत्री जी ने कहा कि सबसे अधिक खुशी की बात यह है कि ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान सुशासन सप्ताह का एक प्रमुख केंद्र बना हुआ है। ‘प्रशासन गांव की ओर’ महज एक नारा नहीं है, बल्कि परिवर्तनकारी प्रयास है जिसका उद्देश्य प्रभावी शासन को ग्रामीण लोगों के करीब लाना है। यह जमीनी स्तर के लोकतंत्र का सच्चा सार है, जहां विकास लोगों तक पहुंचता है।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट