रुहेलखंड विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक केंद्र में सांस्कृतिक गतिविधियों की योजनाओं के निर्माण एवं कार्यान्वयन हेतु परिचर्चा सत्र का आयोजन
बरेली,13 सितम्बर। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली में आज विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र के कल्चरल क्लब तथा रानी अवंती बाई महिला महाविद्यालय बरेली के संगीत विभाग के शिक्षकों के मध्य विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के आयोजन संबंधी परिचर्चा सत्र का आयोजन हुआ जिसमें विद्यार्थियों के लिए सांस्कृतिक गतिविधियों की विभिन्न विधाओं गायन, वादन और नृत्य आदि से संबंधित विभिन्न विषयों पर एवं भविष्योन्मुखी कार्यक्रमों के आयोजन विषयक परिचर्चा की गई है। ज्ञातव्य है कि कुलपति प्रो. के.पी. सिंह जी के निर्देशन में विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र एवं रानी अवंती बाई महिला महाविद्यालय के मध्य सहमति अनुबंध हुआ था जिसके अंतर्गत दोनों संस्थानों के विद्यार्थियों के मध्य सांस्कृतिक गतिविधियों संबंधी अंतरक्रियाएं की जा रही है और इसी परिप्रेक्ष्य में कल्चरल क्लब के संगीत और डांस क्लब के विद्यार्थियों के साथ इस विषयक चर्चा भी की गई। उच्च शिक्षा अधिकारी प्रो. संध्या रानी शाक्य द्वारा विद्यार्थियों को संगीत की विभिन्न विधाओं की विषय में बताया गया तथा विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केन्द्र समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डेय द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभागिता हेतु सूचना दी गई और प्रोत्साहित भी किया गया ।इसके साथ ही साथ विभिन्न अन्य संस्थाओं द्वारा भविष्य में करवाई जाने वाली गतिविधियों, प्रतियोगिताओं और युवा महोत्सवों में प्रतिभागिता हेतु भी विद्यार्थियों को दिशा निर्देश दिए गए और इसकी तैयारी भी आने वाले समय में करवाना सुनिश्चित किया गया । इस अंतरक्रियात्मक सत्र में समन्वयक विश्वविद्यालय सांस्कृतिक केंद्र डॉ. ज्योति पाण्डेय, प्रो . संध्या रानी शाक्य, डॉ.भूपेन्द्र कुमार, डॉ. इंद्रप्रीत कौर, डॉ. रीना पंत,डॉ. अतुल कटियार, डा.सौरभ वर्मा, कल्चरल क्लब के सभी छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

