अयोध्या: राजकीय इंटर कॉलेज ददेरापुरा में ऊर्जा संरक्षण पर परिचर्चा, छात्रों को दिए उपयोगी सुझाव

अयोध्या। राजकीय इंटर कॉलेज ददेरापुरा में सोमवार को “ऊर्जा संरक्षण पर चर्चा–परिचर्चा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार सहित अध्यापक कनक चतुर्वेदी, अमित सर, प्रमोद कुमार और राजेश कुमार ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को ऊर्जा संरक्षण के महत्व से अवगत कराया। वक्ताओं ने कहा कि बढ़ती ऊर्जा खपत के बीच बचत और वैकल्पिक संसाधनों का उपयोग समय की आवश्यकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को घरेलू उपकरणों के सही उपयोग, बिजली की बचत, सौर ऊर्जा के लाभ तथा पर्यावरण संरक्षण से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी दीं।

प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा कि ऊर्जा संरक्षण को जीवन शैली का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे रोजमर्रा के छोटे-छोटे प्रयासों—जैसे अनावश्यक जलती लाइटें बंद करना, ऊर्जा दक्ष उपकरणों का उपयोग और नवीकरणीय ऊर्जा को अपनाना—से समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।
कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने भी ऊर्जा संरक्षण से जुड़े प्रश्न पूछे और संकल्प लिया कि वे विद्यालय एवं घर दोनों स्थानों पर ऊर्जा बचत के प्रति जागरूकता फैलाएंगे।

