मा0 मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी की गयी फरवरी 2025 माह की रैकिंग में जनपद बरेली ने प्रदेश मे दूसरे स्थान पर बनाया स्थान
बरेली, 11 मार्च । प्रदेश में विकास कार्यां का मूल्यांकन, अनुश्रवण एवं समीक्षा हेतु गठित सीएम डैशबोर्ड पर इन्टीग्रेटेड विभागों की सेवाओं/योजनाओं/परियोजनाओं में विभिन्न स्तरों के अधिकारियों द्वारा प्रत्येक माह किए गए विकास कार्यक्रमों के प्रदर्शन के आधार पर उनकी रैंकिंग सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर प्रत्येक माह निर्गत की जाती है।
सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर माह फरवरी 2025 की जारी की गयी रैंकिंग में जनपद बरेली को विकास कार्यक्रमों में प्रदेश में दूसरा स्थान एवं राजस्व कार्यक्रमों में 10वां स्थान प्राप्त हुआ है। साथ ही विकास एवं राजस्व कार्यों की संयुक्त रैंकिंग में जनपद को प्रदेश में ओवरऑल दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। जबकि विगत माह की रैकिंग में जनपद 9वें स्थान पर था, निरंतर सुधार करते हुए जनपद ने सात पायदान आगे बढ़कर दूसरे स्थान पर जगह बना ली है।
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व, मार्गदर्शन एवं निरन्तर गहन समीक्षा में दिये गये निर्देशों के परिणामस्वरूप जनपद के कार्य प्रदर्शन में उत्तोरत्तर वृद्धि हो रही है। सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर माह जनवरी माह की जारी रैकिंग में जनपद ने विकास कार्यों में तीसरे स्थान पर, राजस्व कार्यक्रमों में 25वें स्थान पर तथा विकास एवं राजस्व कार्यों की संयुक्त में 9वाँ स्थान प्राप्त किया था लेकिन फ़रवरी माह में राजस्व कार्यों में 15 पायदान की छलांग के साथ 10वां स्थान प्राप्त हुआ है और विकास कार्यों में एक पायदान आगे बढ़कर दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
जिलाधिकारी की लगन, मेहनत एवं उनके कुशल मार्गदर्शन में विभागीय अधिकारियों द्वारा किये गये परिश्रम के परिणामस्वरूप जनपद माह फ़रवरी की ओवरऑल रैकिंग में जनपद को प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।
जिलाधिकारी द्वारा इस उपलब्धि पर समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए विकास एवं राजस्व कार्यक्रमों की प्रगति में निरन्तर गति बनाये रखने के निर्देश दिये गये।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट