जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई सम्पन्न
बरेली, 16 जनवरी। मा0 सांसद बरेली छत्रपाल सिंह गंगवार की अध्यक्षता में तथा मा0 वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ0 अरुण कुमार, मा0 सांसद आंवला नीरज मौर्य, विधान परिषद सदस्य कुंवर महाराज सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, मा0 विधायक नवाबगंज डॉ0 एम0पी0 आर्य, मा0 विधायक फरीदपुर डॉ0 श्याम बिहारी लाल, मा0 विधायक बिथरीचैनपुर डॉ0 राघवेंद्र शर्मा, मा0 विधायक बहेड़ी अताउर रहमान, मा0 विधायक भोजीपुरा शहजिल इस्लाम व ब्लाक प्रमुखों की गरिमामयी उपस्थिति में कल जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में सर्वप्रथम विगत बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन तथा जनपद में चल रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई, जिसके अनुसार अग्रिम कार्यवाही हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में बताया गया कि मनरेगा योजना के अन्तर्गत वार्षिक लक्ष्य 34.41 के सापेक्ष दिसम्बर 2024 तक सृजित मानव दिवसों की संख्या 32.90 है तथा लक्ष्य के सापेक्ष 104.54 प्रतिशत है। मा0 विधायक भोजीपुरा द्वारा बताया गया कि तहसील भोजीपुरा के कुछ विकास खण्डों में मनरेगा के अंतर्गत कार्य नहीं कराया जा रहा है, जिस पर डी0सी0 मनरेगा ने कहा कि वे खण्ड विकास अधिकारी भोजीपुरा से स्पष्टीकरण लेकर अवगत करायेंगे ।
बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एन0आर0एल0एम0) योजनान्तर्गत इस वित्तीय वर्ष में 1281 महिला समूह गठन के लक्ष्य के सापेक्ष 1028 समूहों का गठन किया गया है। मा0 विधायक फरीदपुर ने सुझाव दिया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एन0आर0एल0एम0) योजना के अंतर्गत समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों की बिक्री हेतु बाजार/प्रदर्शनी लगाई जायें। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि स्वयं सहायता समूहों को सक्रिय किया जाये तथा उन्हें विद्युत सखी, बैंक सखी व कृषि आदि क्षेत्रों में भी कार्य दिया जाए।
बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) के अन्तर्गत वर्ष 2016-17 से अब तक कुल 23469 आवासों का लक्ष्य जनपद को प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष 22498 आवास पूर्ण कराया जा चुके हैं और जनपद, विकास खण्ड व ग्राम पंचायत स्तर पर सर्वे का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है, सर्वे हेतु जनपद के 15 विकास खण्डों की 1188 ग्राम पंचायतों में कुल 477 सर्वेयर को तैनात किया गया है। आने वाले दो माह में सर्वे के माध्यम से पात्र लोगों को चयनित किया जायेगा।
मा0 सांसद आंवला ने विकास खण्ड क्यारा के ग्राम रोंधी की सड़क की समस्या बताई, जिस पर जिलाधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिये कि स्वयं जाकर रोड का निरिक्षण कर कार्य कराये ।
बैठक में बताया गया कि तहसील नवाबगंज में एक रोड बनी है, जिसकी पुलिया कम चौड़ी रह गयी है, जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं इसके अतिरिक्त ऐसे भी रोड हैं जो बना दिये गये हैं लेकिन साईडों में मिट्टी ना डाले जाने से वाहन रोड पर आते समय दुर्घटना ग्रस्त हो जाते हैं, जिस पर उक्त के संदर्भ में कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में बताया गया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अन्तर्गत जानकारी दी गयी कि योजना का वार्षिक लक्ष्य 6239 का है, प्रशिक्षण हेतु 6499 लाभार्थी पंजीकृत हो चुके हैं, जिसमें से 5700 को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है तथा 3882 को सेवायोजित भी किया जा चुका है। मा0 जनप्रतिनिधियों ने विधानसभावार डेटा उपलब्ध कराने तथा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के लिये कहा।
बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत बताया गया कि 7 सड़कें 63.80 किलोमीटर की बननी थी जो कि बन चुकी हैं, जिस पर मा0 जनप्रतिनिधियों ने विधायकों द्वारा प्रस्तावित मार्गों पर भी कार्य कराये जाने के हेतु कहा।
समाज कल्याण द्वारा संचालित राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना तथा अन्य योजनाओं विकास खण्डवार कैम्प लगाकर आवेदन प्राप्त करने व निराकरण करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही यदि कोई आवेदन निरस्त होता है तो उसकी जानकारी सम्बंधित आवेदक को देने के निर्देश दिये गये। वृद्धावस्था पेंशन के अन्तर्गत 87438 लाभार्थी पेंशन पा रहे हैं, जिन्हें पेंशन की तीसरी किस्त दी जा चुकी है।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की समीक्षा के दौरान बताया गया कि वर्ष 2024-25 में कोई लक्ष्य प्राप्त नहीं है। वर्ष 2023-24 के लक्ष्य 8187 को ही फारवर्ड कर दिया गया है, जिसमें से 6140 का कार्य पूर्ण हो चुका है। आवास योजना में हुई जांच के बारे में जानकारी देते हुये बताया गया कि नगर पंचायत शीशगढ़ में जांच कराई गई थी, 85 लोग अपात्र पाये गये थे जिन्हें सूची से हटा दिया गया है। मा0 जनप्रतिनिधियों ने उक्त प्रकरण में दोषियों के खिलाफ एफआईआर कराने हेतु कहा।
नगर निगम के अन्तर्गत नगर निगम की अमृत योजना-पार्क के बारे में बताया गया। वर्ष 2015-16 व 2016-17 में चयनित 06 पार्कों में से पांच का कार्य पूर्ण हो चुका है। मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया कि परसाखेड़ा के सामने जो सड़क गई है उसकी स्ट्रीट लाइटे खराब हैं, जिससे आमजन को आने-जाने की समस्या होती है, अतः उन्हें ठीक कराया जाये। इसी प्रकार स्मार्ट सिटी से स्पोर्टस स्टेडियम में बने बैडमिंटन हेतु भवन को अन्य खेलों के लिए भी उपलब्ध कराया जाये।
बैठक में पंचायती राज विभाग की समीक्षा के दौरान सामुदायिक शौचालयों के अधिकांशतः बंद रहने की शिकायत मा0 जनप्रतिनिधियों ने की, जिस पर जिलाधिकारी ने उक्त की जांच कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही जिला पंचायत राज अधिकारी से वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण कहां-कहां हो रहा है इसकी भी जानकारी चाही गई।
बैठक में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत रोड रस्टोरेशन के कार्य के बारे में अधिशासी अभियंता जल ग्रामीण द्वारा बताया गया कि सीसी रोडों का 90 प्रतिशत रस्टोरेशन कराया जा चुका है। मा0 जनप्रतिनिधिगणों ने उक्त बात से असहमति व्यक्त की।
बैठक में कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान ब्लाक प्रमुख द्वारा बिथरी चैनपुर के एडीओ कृषि के कार्य पर आपत्ति जताई, जिस पर जिलाधिकारी ने जांच कराने के निर्देश दिये। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत मा0 जनप्रतिनिधियों ने सुझाव दिया कि जिन लोगों द्वारा दो लाख रुपये से अधिक मूल्य का धान/गेहूं बेचा हैं उनके राशन कार्ड निरस्त कर पात्र लोगों के राशन कार्ड बनाये जायें।
मा0 सांसद आंवला द्वारा बिशारतगंज में पीएचसी/सीएचसी निर्माण हेतु प्रस्ताव मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध कराया।
बैठक में मा0 विधायक बहेड़ी द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा बहेड़ी क्षेत्र में दो पुलियों का निर्माण अपनी विधायक निधि से करवाने हेतु अधिशासी अभियंता नहर खण्ड से एनओसी मांगी गयी थी लेकिन एक साल बीतने पर भी आज तक एनओसी जारी नहीं की गई है, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये अधिशासी अभियंता नहर खण्ड की जिम्मेदारी तय करते हुये यथाशीघ्र एनओसी जारी करने के निर्देश दिये।
इसी प्रकार मा0 विधायक नवाबगंज द्वारा अवगत कराया गया कि उनके क्षेत्र में एक कॉलोनी है जहां पर विद्युत व्यवस्था नहीं है, विद्युत व्यवस्था हेतु वह अपनी विधायक निधि से धनराशि देने को तैयार हैं लेकिन आज की तिथि तक विद्युत विभाग स्टीमेट उपलब्ध नहीं करा पाया है, जिस पर जिलाधिकारी ने यथाशीघ्र स्टीमेट उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में जिलाधिकारी ने फार्मर आई0डी0, ओटीएस विद्युत(जनवरी के अंत तक लागू), फैमिली आई0डी0, पी0एम0 सूर्य घर योजना, टी0वी0 मुक्त अभियान आदि योजनाओं की जानकारी मा0 जनप्रतिनिधियों को देते हुये सहयोग करने की अपील करी।
बैठक में मा0 सांसद छत्रपाल गंगवार ने कहा कि समस्त अधिकारी दिशा की बैठक को प्राथमिकता पर लें और अपनी उपस्थिति बनाये रखें तथा मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा दिये गये सुझावों को अमल में लायें।
बैठक में अधिकारीगणों में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट