Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

आईजीआरएस पोर्टल पर जन शिकायतों के गुणवत्तापरक निस्तारण में जनपद को मिला प्रदेश में 5वां स्थान

बरेली, 08 जुलाई। जनपद बरेली को आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त जन शिकायतों के निस्तारण में प्रदेश स्तर पर माह जून में 5वीं रैंक प्राप्त हुयी है। मई माह में जनपद ने 25वीं रैंक प्राप्त की थी। जिलाधिकारी अविनाश सिंह के अथक प्रयासों से जनपद की रैंकिंग में उछाल आया है। इस बार जनपद ने 20 रैंक की छलांग लगाते हुए 5वें स्थान पर पहुंच गया है जो एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि आई0जी0आर0एस0 माननीय मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता में से एक है, जिसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि जिन गांव से सबसे अधिक शिकायतें प्राप्त हो रही है उस गांव का भ्रमण कर शिकायतों का निस्तारण अतिशीघ्र किया जाए। कोई भी अधिकारी शिकायतों का निस्तारण दफ्तर में बैठ कर ना करें, बल्कि मौके पर जाकर ही शिकायत का निस्तारण किया जाना चाहिए।

जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि यदि शिकायतकर्ता शिकायत के निस्तारण संतुष्ट होना जरूरी है।

इसी का परिणाम है कि आईजीआरएस शिकायत निस्तारण में जनपद की 5वीं रैंक तथा 350 तहसीलों में से तहसील सदर व बहेड़ी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में प्रथम रैंक प्राप्त की व तहसील फरीदपुर को 32वीं रैंक, तहसील मीरगंज एवं तहसील नवाबगंज को 72वीं रैंक तथा तहसील आंवला को 97वीं रैंक प्राप्त हुई।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट