Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 16 नवम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में गत दिवस जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में बच्चों के आधार कार्ड बनाए जाने में आ रही कठिनाइयों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को उनके निराकरण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में अक्रियाशील केन्द्रों को क्रियाशील करने, पेंडेंसी खत्म करने, आधारकार्ड की लिस्ट अपडेट करने, आधारकार्ड बनाने वाले केन्द्रो की जानकारी का प्रचार- प्रसार करने एवं अन्य बिंदुओं पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये गए कि आई.सी.डी.एस. में आधार कार्ड बनाने तथा बी.एस.एन.एल. के अधिकारियों को निर्देश दिये गए कि उनके कुछ आधार केन्द्रों पर आधार कार्ड बनाने का कार्य धीमी गति से चल रहा है, जिससे लोगों को समस्या हो रही है, जिसमें अतिशीघ्र सुधार किया जाए।

बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देश दिये गये कि अभी तक जिन बच्चों का आधार कार्ड नहीं बना है उन स्कूलों में जाकर बच्चों को आधार कार्ड बनवाने हेतु प्रेरित करें। बैठक में स्वास्थ्य विभाग कि शिकायते प्राप्त हो रही हैं कि उनके बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र समय से नहीं बनता है, जिसके कारण आधार कार्ड बनवाने में समस्या आ रही है। जिस पर जिलाधिकारी ने अति शीघ्र सुधार लाने के निर्देश दिये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, लीड बैंक मैनेजर, बीएसएनएल व पोस्ट ऑफिस के अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------