उत्तर प्रदेश

पी0एम0 सूर्यघर, मुफ्त बिजली योजना के प्रभावी क्रियान्वयन व अनुश्रवण हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न

बरेली, 22 अक्टूबर। जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल
कलेक्ट्रेट सभागार में पी.एम. सूर्यघर, मुफ्त बिजली योजना की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रभावी क्रियान्वयन तथा अनुश्रवण के संबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक कर योजना से संबंधित शासनादेशों के अनुपालन, लक्ष्य की प्राप्ति एवं योजना के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु सम्बन्धित अधिकारीगणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

बैठक में वैंडर्स द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि विधुत विभाग द्वारा इंस्पेक्शन समय से नही हो पाने के कारण बिजली कनेक्शन में समस्याएं होती हैं तथा आवेदक को सब्सिडी का लाभ भी नही मिल पाता है जिस पर बिजली विभाग को निर्देश दिये गए कि वेंडर्स द्वारा स्थापित सोलर व्यवस्था का इंस्पेक्शन समय से किया जाये जिससे कि आवेदको को सब्सिडी का लाभ मिल सके।

बैठक में परियोजना अधिकारी नेडा द्वारा उक्त योजना की प्रगति से अवगत कराया गया, जिसमें जनपद बरेली को आवंटित लक्ष्य 1,00,000 के सापेक्ष पंजीकरण 29,349 सबमिटेड एप्लीकेशन 4,251 एवं स्थापना 856 तथा अवमुक्त अनुदान 577 लभार्थियों से अवगत कराया गया।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा वेन्डर्स की समस्यायें सुनी गयी एवं अधिक्षण अभियन्ता उ.प्र. पावर कारपोरेशन लि. को समस्याओं को त्वरित रुप से निस्तारित हेतु आदेशित किया गया, साथ ही समस्त एस.डी.ओ. को नाम एवं मोबाइल नम्बर वेन्डर ग्रुप में जोड़ने के लिये निर्देशित किया गया।

बैठक में उपस्थित नगर आयुक्त, नगर निगम एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन को नगर निगम एवं नगर पालिका/टाऊन एरिया को योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं रजिस्ट्रेशन कराये जाने हेतु निर्देशित कया गया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए., एल.डी.एम. एवं यूपीनेडा के समस्त इम्पैनेल्ड वेन्डर द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सकसेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------