Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

‘‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन चला गांव की ओर‘ अभियान के अंतर्गत जनपद स्तरीय प्रसार कार्यशाला का हुआ आयोजन 

बरेली, 23 दिसम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज विकास भवन स्थित सभागार में ‘‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन चला गांव की ओर‘ अभियान के अंतर्गत जनपद स्तरीय प्रसार कार्यशाला का पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
केन्द्र और राज्य सरकार के विभागों की सक्रिय भागीदारी और समर्थन से सुशासन को बढ़ावा देने के दृष्टिगत प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग भारत सरकार 19 से 24 दिसम्बर, 2024 की अवधि के दौरान ‘‘सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर‘‘ अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत आज जनपद स्तरीय प्रसार कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत प्रशासन गांव की ओर अभियान चलाया गया है, क्योंकि अधिकतम आबादी गांव में रहती है। उनकी समस्याओं का निस्तारण ग्रामीण में क्षेत्रों में जाकर किया जाये, यह आप सभी से प्रत्याशा है। भारत सरकार से जो सन्दर्भ आये हैं उनका सही निस्तारण किया जाये और निस्तारण का फीडबैक भी लिया जाये। आय/जाति/निवास/जन्म/ मृत्यु प्रमाण पत्र आदि के लंबित आवेदनों का ससमय निस्तारण कराया जाये। यदि किसी योजना के सीमित आवेदन आ रहे हैं तो उसके कारणों को भी क्षेत्र में जाकर देखें। सही व्यक्ति को ही योजना का लाभ मिले, इसका भी ध्यान रखा जाये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सुशासन/पहल हेतु संबंधित विभागों को लोक शिकायतों एवं विशेषकर भारत सरकार के माध्यम से प्राप्त शिकायतों को 24 दिसंबर तक गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करने तथा अपने-अपने विभागों से संबंधित अभिनव (innovative) कार्य करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये।
इसके अतिरिक्त तहसील दिवस/थाना दिवस आदि में जो भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उनका भी निस्तारण किया जाये। गांव में जाकर देखें कि किस तरह निस्तारण हुआ है। डिस्पोज आफ एप्लीकेशन के तहत जितनी डिमांड्स आती हैं, पेंशन, तालाब आवंटन, राशन कार्ड आदि का समय से निस्तारण किया जाये। तदुपरान्त जिला स्तरीय पहल पर फिल्म‘‘ प्राथमिकता के क्षेत्र में नई पहल बेसिक शिक्षा विभाग की प्रस्तुति एवं Good governance practices/initiative में ‘‘स्मार्ट सिटी‘‘ नगर निगम, ‘‘अन्नपूर्णा माडल शॉप‘‘ पूर्ति विभाग, ‘‘प्रतिरोधी परिवारों का टीकाकरण‘‘ स्वास्थ्य विभाग की प्रस्तुति कार्यक्रम का हिस्सा रही।
मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश ने इस अवसर पर निर्देश दिये कि जिनती भी जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं उनका लाभ लोगों को मिले और ग्रामीण क्षेत्रों तक जाकर उनकी समस्याओं का निस्तारण करायें और उन्हें नव वर्ष की बधाई दें।
उन्होंने इस पर कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी का ई-आफिस पर विशेषतौर पर जोर दिया जा रहा है।जनपद के समस्त कार्यालय ई-आफिस को अपनाये और उसके माध्यम से ही कार्य करें। ई-आफिस एक ऐसी प्रणाली है, जिसमें कहीं से भी समय सीमा के अन्तर्गत और पारदर्शिता के साथ कार्य किया जा सकता हैं तथा समस्त कार्यालय ई-आफिस को अपनाये और उसके माध्यम से कार्य करें। उन्होंने समस्त अधिकारियों से ई-आफिस के वीडियो देखकर जानकारी अर्जित करने हेतु अपेक्षा की।
सुशासन सप्ताह के बारे में जानकारी देते हुये जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि जनपद बरेली में प्रारंभिक चरण 11 से 18 दिसम्बर 2024 के मध्य अभियान पोर्टल पर सभी जिलों का मानचित्र, सुशासन प्रथाओं के लिए लक्ष्यों की पहचान, लोक शिकायत निवारण और सार्वजनिक सेवा वितरण में सुधार कार्य सम्पादित किये गये हैं।
19 से 24 दिसम्बर 2024 तक कार्यान्वयन चरण के तहत तहसील एवं ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली, स्वास्थ्य विभाग, सोशल सेक्टर यथा- पेंशन स्कीम्स आदि से सम्बन्धित विभाग स्टाल लगाकर लाभार्थियों की शिकायतों एवं प्रार्थना पत्रों का ‘‘आन द स्पाट‘‘ समाधान किया जा रहा है। अब तक ग्राम पंचायत स्तर पर 105 शिविरों एवं नगरीय क्षेत्रों में 35 शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। अभियान के तहत राज्य शिकायत पोर्टल पर 100 एवं सार्वजनिक सेवा वितरण के अन्तर्गत निस्तारित प्रकरणों की संख्या 6091 रही है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) दिनेश, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------