उत्तर प्रदेश

पशु चिकित्सा विभाग की जिला स्तरीय मूल्यांकन अनुश्रवण की बैठक हुई सम्पन्न

बरेली, 29 अगस्त। मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश की अध्यक्षता में कल पशु चिकित्सा विभाग की जिला स्तरीय मूल्यांकन अनुश्रवण की बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त डिप्टी सी0वी0ओ0/खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद में बनी गौशालाओं में निरीक्षण कर तीन दिन में रिपोर्ट उपलब्ध करायें, जिसमें गौवंशों का स्वास्थ्य, हरा चारा, पीने का पानी, बिजली, बाउंड्रीवाल आदि के संबंध व्यापक रिपोर्ट दें।

खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि मनरेगा के अन्तर्गत जो गौशालाएं बनायी गयी हैं उनमें गौवंशों को संरक्षित किया जाये। इसके साथ ही चारागाह हेतु कब्जा मुक्त कराकर उपलब्ध करायी गयी भूमि का गाटा संख्या, क्षेत्रफल, बोये गये चारे का विवरण व उसका फोटो भी उपलब्ध करायें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद में गौशालाओं की अब कमी नहीं है। अतः अभियान चलाकर गौवंशों को संरक्षित किया जाये।

बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 मेघ श्याम, समस्त उपजिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper