Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय कार्यालय उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का किया औचक निरीक्षण

 

बरेली, 04 दिसम्बर । जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल क्षेत्रीय कार्यालय उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान औद्योगिक संस्थानों से लिए गए नमूनों की जांच की प्रगति के बारे मे जानकारी ली गयी तथा प्रदूषण से संबंधित प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की प्रगति के बारे मे भी विस्तार से जानकारी ली गयी।

प्रदूषण विभाग के Lims पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की भी जानकारी लेकर उनके निस्तारण के संबध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

निरिक्षण के दौरान कार्यालय की साफ सफाई तथा महानगर के AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक )को बेहतर बनाये जाने आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

उक्त के अतिरिक्त औद्योगिक आस्थानो द्वारा रामगँगा नदी को प्रदूषित किये जाने संबंधी शिकायतों के क्रम मे क्या कार्यवाही की गयी, के संबंध मे जानकारी ली गयी।

निरिक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ल, के साथ संबधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------