जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत(हर घर जल) की समीक्षा बैठक में दिए आवश्यक निर्देश

बरेली, 14 जुलाई। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन (हर घर जल) की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण द्वारा अवगत कराया गया कि 395 ओवर हैड टैंक पूर्ण है और 15 टैंक रैडी हैं जिनकी थर्ड पार्टी के द्वारा गुणवत्ता कि जाँच कि जा रही है तभी आगे उन पर काम होगा।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन गांव में कार्य पूर्ण हो गया है उसकी सूची उपलब्ध कराये, अधिकारियों के द्वारा कार्य की जांच करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि ओवर हैड टैंक और जलापूर्ति पर विशेष ध्यान दिया जाये। जिन ओवर हैड टैंका कार्य 90 प्रतिशत से ऊपर पूरा हो गया है उन पर विशेष प्रयास करके कार्य पूर्ण कराया जाये व कार्य की गुणवत्ता को निरन्तर चैक कराया जाये। लेबर बढाते हुये कार्य में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए गए।
जल सखी के बारे जिलाधिकारी ने जानकारी कि जिसमे पर अवगत कराया गया कि हर ग्राम पंचायत में जल सखी रखी गयी हैं, जिसकी कुल संख्या 9390 है। जिलाधिकारी ने इन जल सखी के मानदेय की क्या स्थिति के बारे में जनकारी ली और निर्देश दिये कि सभी का भुगतान शत प्रतिशत किया जाये। इसके अतिरिक्त कार्यदायी संस्था द्वारा रखे गये आपरेटर की सूचि भी उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला विकास अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता जल जीवन मिशन सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट