जिलाधिकारी ने आई0जी0आर0एस0 की समीक्षा बैठक की
बरेली, 26जून। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कल आई0जी0आर0एस0 की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आई0जी0आर0एस0 माननीय मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता में से एक है, जिसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि जिन गांव से सबसे अधिक शिकायतें प्राप्त हो रही है उस गांव का भ्रमण कर शिकायतों का निस्तारण अतिशीघ्र किया जाए।

बैठक में पाया कि खण्ड विकास अधिकारी मीरगंज की एक शिकायत पर फीडबैक लिया गया जोकि असंतुष्ट फीडबैक में प्राप्त हुआ, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुये शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये।

समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि यदि शिकायतकर्ता शिकायत के निस्तारण से असंतुष्ट है तो उसकी असंतुष्ट फीडबैक के साथ उसकी फोटो भी लगाई जाये।
बैठक में पाया कि दमखोदा में आवारा पशुओं की शिकायतें अधिक आ रही हैं जिस पर खण्ड विकास अधिकारी दमखोदा को शीघ्र शिकायत का निस्तारण करने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह सहित समस्त सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
