जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बरेली का नाम रोशन करने वाली रिदम शर्मा को किया सम्मानित
बरेली, 20 दिसम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जूनियर एथलीट स्पर्धा में गोल्ड एवं सिल्वर मेडल जीतकर कई बार देश, प्रदेश, जनपद बरेली का नाम रोशन करने वाली बालिका रिदम शर्मा को विकास भवन स्थित सभागार में प्रोत्साहन हेतु 20,000 रुपये की धनराशि का चेक देकर सम्मानित किया।
बालिका रिदम शर्मा पुत्री अनुदान शर्मा, 113 गोपाल भवन बड़ा बाजार की रहने वाली हैं, जो इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज में कक्षा दस की छात्रा हैं और जन्म से ही मूक बधिर हैं।
इनके द्वारा नवंबर 2022 में शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश में आयोजित 200 मीटर एवं 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया, दिसंबर 2024 में आयोजित एशिया पेसिफिक गेम्स मलेशिया में आयोजित 400 मीटर रिले दौड़ में प्रथम स्थान एवं 400 मीटर बाधा दौड़ में द्वितीय स्थान व सिल्वर मेडल प्राप्त किया गया है। इसके अतिरिक्त फरवरी 2023 में इंदौर में आयोजित मूकबधिर सब जूनियर दौड़ प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया गया, जिसमें 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान, 400 मीटर बाधा दौड़ में प्रथम स्थान तथा 100 मीटर बाधा दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है।
इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ल, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा सहित समस्त सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट