स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद के बहादुर नौजवान सुमित यादव को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित
बरेली,16अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने जनपद के बहादुर नौजवान सुमित यादव को सम्मानित किया। सुमित यादव ने विगत वर्ष दिल्ली में अपार्टमेंट में आग लगने पर अपनी जान की परवाह ना करते हुए अपने दो साथियों की जान बचायी थी।

सुमित यादव ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनांक 27 अप्रैल 2024 को दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र के मिलनसार अपार्टमेंट थाना प्रशांत विहार नई दिल्ली में चार मंजिल ऊपर एक फ्लैट में भयंकर आग लगी थी 26 अप्रैल 2024 को महाराजा अग्रसेन कॉलेज में फंक्शन था जहां फाइनल एयर बीटेक के छात्र रहे सुमित यादव को फंक्शन प्रोग्राम को करने के लिए कॉलेज के अध्यक्ष द्वारा 26 अप्रैल को बुला लिया था लेकिन सुबह 5ः00 बजे जैसे ही वे अपने फ्लैट पर पहुंचे तो वहां देखा की फ्लैट से धुआं निकल रहा है वह समझ गए की अंदर आग लग गई है तुरंत एक दोस्त को जो साथ में कॉलेज से आया था उसको सोसाइटी में सभी लोगों को जगाने के लिए नीचे भेजा और स्वयं दरवाजा तोड़ने का प्रयास करने लगे काफी देर हो गई थी तब तक समिति के लोग और अन्य अधिकारी पुलिस अधिकारी गण मौके पर पहुंच गए थे दरवाजा बहुत मजबूत था काफी मेहनत के बाद दरवाजा तोड़ दिया गया जैसे ही दरवाजा तोड़ा आग की लपटे और धुआं बाहर को आया मौके पर हजारों की भीड़ पीछे को भाग खड़ी हुई किसी की हिम्मत नहीं पड़ी लेकिन उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर फायर का छोटा सिलेंडर लेकर अपने आप को बचाते हुए दोस्तों की जान बचाने के लिए उस आग में सीधे अंदर प्रवेश कर गए और आग में जलते हुए अपने दोस्तों के पास पहुंचे जहां दोनों दोस्त बेहोश हो गए थे दोनों को सीपीआर देकर उनको खड़ा किया और उनको हिम्मत दी कि मैं अब आ गया हूं और आपको बचा के ले चलूंगा।

उन्होंने सारी खिड़कियों को तोड़ने का प्रयास किया गया जिससे धुआं आदि को निकाला जा सके आग बहुत तेज फैल रही थी दोनो दोस्तों को निकालने में बहुत मेहनत करनी पड़ी सभी रास्ते ब्लॉक हो गए थे लेकिन फिर भी हिम्मत नहीं हारी और दोनो को सेफ बचा लिया। इन सब के बीच वह स्वयं भी काफी चोटिल हुए। फायर ब्रिगेड द्वारा सुमित यादव को तत्काल एंबुलेंस द्वारा सबसे पहले सरकारी हॉस्पिटल भेजा गया वहां से तत्काल रेफर कर प्राइवेट अस्पताल रेफर कर दिया गया वहां सुमित यादव का भर्ती होकर कई दिनों तक इलाज चलता रहा उसके बाद बरेली के हॉस्पिटल में भी कई महीनों तक उनका इलाज चलता रहा।
सुमित यादव की इस बहादुरी के लिए बरेली के कई गणमान्य जनप्रतिनिधियों/ संस्थाओं द्वारा कई बार सम्मानित किया जा चुका है दिल्ली में भी कई बार सम्मानित किया जा चुका है और आज जिलाधिकारी द्वारा भी सम्मानित किया गया स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुमित यादव का कहना है यह सम्मान मेरा नहीं है आने वाली पीढ़ी के लिए जागरूक करने के लिए यह सम्मान है सुमित यादव की हार्दिक इच्छा है कि कोई भी इंसान मदद के अभाव दम ना तोड़ दे इसलिए हर नौजवान को हर व्यक्ति को एक संकल्प लेना चाहिए कि मैं हर कीमत पर सबकी मदद करूंगा।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
