Top Newsउत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने ग्राम रफियाबाद के जवाहर नवोदय विद्यालय में एस्ट्रोनॉमी लैब का किया गया लोकार्पण

 

 

बरेली, 01 फरवरी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अभिनव पहल के अंतर्गत जनपद के विद्यालयों में एस्ट्रोनॉमी लैब स्थापित कराए जाने के क्रम में कल विकासखंड फतेहगंज(पं0) के ग्राम रफियाबाद में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में क्रिटिकल गैप योजना के माध्यम से नवनिर्मित एस्ट्रोनॉमी लैब का लोकार्पण जिलाधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश भी उपस्थित रहे।

एस्ट्रोनॉमी लैब का लोकार्पण मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर फीताकाट कर किया गया और बच्चों को इस प्रयोगशाला के लिये शुभकामनाएं दीं गयी। स्कूलों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं का विज्ञान के प्रति रुझान बढ़ाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी द्वारा जनपद में कई खगोल विज्ञान एवं विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण करवाया गया है।

जिलाधिकारी ने बच्चों के साथ लैब के अन्दर विभिन्न यंत्रों एवं उपकरणों और वहाँ स्थापित भौतिक, रसायन एवं जीव विज्ञान से सम्बन्धित विभिन्न यन्त्र, उपकरण, मॉडल आदि को देखा और कहा कि उक्त के माध्यम से बच्चों द्वारा विज्ञान के व्यवाहारिक पहलू को समझने में मदद मिलेगी और उनकी सोच का दायरा बढ़ेगा। इससे उन्हें जीवन में आगे जाकर इन क्षेत्रों में काम करने, रोजगार के अवसर सृजित करने, नवाचार और आविष्कार करने में सहायता मिलेगी।

जिलाधिकारी ने समस्त छात्र/छात्राओं से कहा कि सरकार आपको बहुत सारी सुविधाएं दे रही है, जिसका आप लोग फायदा उठाए तथा निरंतर परिश्रम करते हुए विद्यालय का नाम रोशन करें। विद्यालय के प्रधानाचार्य को निर्देश दिए गए कि बच्चों को अच्छा खाना उपलब्ध कराया जाए, जिससे बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास हो सके।

जिलाधिकारी ने पाया कि स्कूल आने-जाने वाला रास्ता बहुत खराब है, जिस पर लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि एस्टीमेट बनाकर विभाग को भेजा जाए और यथाशीघ्र मार्ग सही कराने की व्यवस्था की जाए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रयोगशाला में मौजूद हर उपकरण के विषय में बारीकी से जानकारी ली और निर्देश दिये गये कि इस स्कूल के बच्चों के अलावा आस-पास के स्कूलों के बच्चों को भी प्रयोगशाला दिखाई जाए ताकि वे भी ज्ञान अर्जित कर सकें।

इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि प्रयोगशाला में मौजूद उपकरणों को सुरक्षा की दृष्टि से समय-समय पर निरीक्षण किया जाए यदि कोई खराबी आए तो उन्हें सही कराया जाए। शिक्षक अपनी देखरेख में सभी बच्चों को प्रयोगशाला में मौजूद उपकरणों की जानकारी दें इसके लिए विज्ञान तथा गणित के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाए, जिससे वह भी बच्चों को एस्ट्रोनॉमी लैब को दिखा सकें।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मीरगंज तृप्ति गुप्ता, अतिरिक्त ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्वोत्तर रेलवे आकाश वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी, संबंधित एबीएसए, ग्राम प्रधान, विद्यालय के अध्यापक/छात्र-छात्राएं सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------