Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत खनगवां श्याम स्थित वृहद गौ संरक्षण केंद्र का किया निरीक्षण

 

बरेली, 06 अप्रैल। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल तहसील आंवला के विकास खण्ड मझगवां की ग्राम पंचायत खनगवां श्याम स्थित वृहद गौ संरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान पाया कि वृहद गौशाला में 300 गाय हैं, जिनका अंकन रजिस्टर में किया हुआ पाया गया।

निरीक्षण के दौरान वृहद गौशाला में साफ-सफाई तथा पीने योग्य पानी आदि व्यवस्थाओं को देखा और अधिकारियों को साफ-सफाई, पीने का पानी, भूसा, हरा चारा, आदि व्यवस्थाओं को बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि दूध देनी वाली गायों को अलग एवं उनके बच्चों को अलग रखा जाए तथा बीमार व बूढी गायों को भी अलग-अलग रखा जाए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गांव वालों से जानकारी ली कि गायों के लिए घास उगाने के लिए जो जमीन दी गयी थी उस पर गेहूं तथा सरसों उगाया जा रहा है तो क्या गायों को गेहूं तथा सरसों दिया जाता है, जिस पर ग्रामीणों ने बताया कि गायों को गेहूं तथा सरसों दिया जाता है।

उक्त के उपरांत जिलाधिकारी ने गौमाताओं को हरा चारा व गुड़ आदि खिलाया।

इस अवसर पर तहसीलदार आंवला, ग्राम प्रधान, ग्रामीण जन सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट