जिलाधिकारी ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत चल रहे कार्य का किया निरीक्षण
बरेली, 25 नवम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 अंतर्गत निर्वाचक नामावली में परिवर्धन, अपमार्जन व संशोधन कराने हेतु चल रहे अभियान का जायजा लिया।
जिसके अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र भोजीपुरा के पोलिंग बूथ भारत इण्टर कालेज का निरीक्षण किया।जहां सभी बी.एल.ओ उपस्थित पाए गए। बी.एल.ओ को निर्देश दिये कि इस अभियान का गांव-गांव में जाकर अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाये जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के फार्म भरे जाये।
इसके पश्चात भोजीपुरा में ही स्थित माडल पी.एस. करमपुर चौधरी का भी निरीक्षण किया वहां भी सभी बी.एल.ओ उपस्थित पाए गए हैं तथा जिन लोगों का फार्म भरा गया है उसका अंकन रजिस्टर में भली प्रकार भरा हुआ पाया गया। यहाँ भी बी.एल.ओ को निर्देश दिये गये कि अधिक से अधिक संख्या में लोगों के फार्म भरवायें।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर गोविन्द मौर्य सहित समस्त बी.एल.ओ उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------