जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री उद्यमी विकास अभियान योजना को गति देने के उद्देश्य से की बैठक
बरेली,04 अप्रैल | जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री उद्यमी विकास अभियान की जनपदस्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने सी0एम0युवा0 अभियान में पेन्डिग फाइलो को लेकर नाराजगी व्यक्त की विशेष कर एच0डी0एफ0सी0 बैंक की शून्य प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त की, उपायुक्तउद्योग ने बताया 657 फाइल स्वीकृत है, वितरण के लिए पेन्डिग है लगभग 1500 फाइले स्वीकृति हेतु पेन्डिग हैं।
जिलाधिकारी ने सभी पेन्डिग फाइलों को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारित करने का आदेश दिया और यह निर्देशित किया कि मा0 मुख्मंत्री महोदय की प्राथमिकता की यह योजना है अतः इसमें सकारात्मक तरीके से अधिक से अधिक लोगो को ऋण वितरण कराने का प्रयास किया जाये साथ ही सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया बरेली का उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र निर्गत किये जाने के भी निर्देश दिये ।
बैठक में तहसील स्तर पर क्रेडिट कैम्प आयोजित करने तथा उसमे उपायुक्त उद्योग सभी उपजिलाधिकारी सम्बन्धित तहसील के बी0डी0ओ0, शाखाप्रबन्धकों को उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया।
उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिये कि उक्त क्रम के आज ही रोस्टर निर्गत करे बैठक में मुख्य विकास अधिकारी /उपायुक्त उद्योग/लीड बैक मैनेजर/क्षेत्रीय प्रबंधक/सभी शाखा प्रबंधक आदि ने प्रतिभाग किया।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट