Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

जिलाधिकारी ने परियोजना मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना/मोपेड आइस बॉक्स की जिला स्तरीय कमेटी की करी बैठक

 

बरेली, 28 अगस्त। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कल परियोजना मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना/मोपेड आइस बॉक्स की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में सहायक निदेशक मत्स्य गायत्री पाण्डेय द्वारा मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना में ऑनलाइन पोर्टल प्राप्त आवेदनों व योजना के बारे में अवगत कराया गया। मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत मत्स्य निदेशालय द्वारा जनपद को आवंटित प्रथम वर्ष निवेश लक्ष्य 6.75 हेक्टेयर व मत्स्य बीज बैंक स्थापना 1.12 हेक्टेयर का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। सुधारे गये तालाब प्रथम वर्ष उप योजना में 12 आवेदन जिसमें से 10 पात्र (क्षेत्रफल 7.194 हेक्टेयर)  व 02 अपात्र तथा मत्स्य बीज बैंक स्थापना उप योजना में 02 (क्षेत्रफल 1.15 हेक्टेयर)  जिसमें से दोनों पात्र एवं मोपेड आइस बॉक्स में प्राप्त आवेदन 06 जिसमें से 04 पात्र व 02 अपात्र है, पात्र लाभार्थियों का चयन व अपात्र लाभार्थियों को निरस्त जिला स्तरीय कमेटी  द्वारा सर्व सहमति अनुमोदन किया गया।

बैठक में निर्देश दिये गए कि बाहर से आने वाली मछली पर रोक लगाते हुए स्थानीय मत्स्य पालकों को बढ़ावा दिया जाए, जिससे उन्हें उनके उत्पाद की वाजिब कीमत मिल सके। तहसील के अन्य तालाबों पर भी मत्स्य पालन हेतु पट्टे आवंटन करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में एक मत्स्य पालक ने शिकायत की उसके तालाब में मैरिज हाल वाले के द्वारा कूड़ा, करकट व गंदगी डाल दी जाती है, जिससे मछली के बच्चे मर जाते हैं और तालाब बार-बार साफ करना पड़ता है तथा परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

बैठक में उप जिलाधिकारी मीरगंज, सहायक आयुक्त मत्स्य, लीड बैंक मैनेजर, लाभार्थी गण सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------