जिलाधिकारी ने बरेली-दिल्ली हाईवे पर हुईं दुर्घटना में घायल हुए लोगों की अस्पताल पहुंचकर जानी कुशलक्षेम
बरेली, 12 फरवरी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कल जनपद बरेली के थाना फतेहगंज पश्चिमी के अंतर्गत बरेली-दिल्ली हाईवे पर बस दुर्घटना में घायल हुए लोगों की अस्पताल पहुंचकर कुशलक्षेम ली ।
कल सुबह प्रयागराज से देहरादून जा रही एक निजी बस बरेली-दिल्ली हाईवे पर दुर्घटना ग्रस्त हो गईं। दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
घटना की जानकारी होने पर जिलाधिकारी ने अस्पताल जाकर घायलों का हाल-चाल लिया और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी भी ली, जिस पर डॉक्टरों द्वारा अवगत कराया गया कि घायलों की हालात बेहतर है।
जिलाधिकारी ने घायलों के समुचित इलाज किये जाने के निर्देश दिए तथा जिन लोगों को मामूली चोटें आयी थीं उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उनके को गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था किये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिए गए कि दुर्घटना में घायल लोगों के सामान की वीडियो बनाकर उसे सुरक्षित स्थान पर रखा जाए।
जिलाधिकारी के आदेशों के अनुपालन मे सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा बसों के माध्यम से यात्रियों को उनके गंतव्य स्थल को रवाना कर दिया गया। मात्र दो घायल व्यक्ति अपने परिजनों के साथ अस्पताल मे चिकित्सा प्राप्त कर रहे हैं।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट