जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग से सम्बंधित सी0एम0 डैशबोर्ड की करी समीक्षा
बरेली, 29 जुलाई। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज राजस्व विभाग से सम्बंधित सी0एम0 डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा राजस्व विभाग से सम्बंधित सी0एम0 डैशबोर्ड पर सी, डी एवं ई श्रेणी वाले विभागों की समीक्षा करते हुये संबंधित अधिकारियों को रैंकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन से जो भी लक्ष्य प्राप्त हुआ है उसे शत प्रतिशत पूर्ण करें। उन्होंने निर्देश दिए कि भूलेख सम्बन्धी जो भी वाद लम्बित हैं उनका अति शीघ्र निस्तारण किया जाए।
बैठक में उपायुक्त उद्योग को एम.एस.एम.ई. योजना के अन्तर्गत ऋण उपलब्ध कराने की स्थिति में सुधार करने के निर्देश दिए। समीक्षा में पाया कि गन्ना मूल्य भुगतान की स्थिति अच्छी नहीं है जिस पर नाराजगी व्यक्त करते जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कृषकों का गन्ना मूल्य भुगतान यथाशीघ्र शत प्रतिशत किया जाए। बैठक में निर्देश दिए गए कि कृषकों को यूरिया और डीएपी की सहज उपलब्धता करायी जाए।


बैठक में समस्त उपजिलाधिकारी/तहसीलदार को निर्देश दिए कि सी.एच.सी./पी.एच.सी. तथा प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण करें और निरीक्षण के दौरान मिल डे मील में बन रहे भोजन की गुणवत्ता को भी परखा जाए।
बैठक में पाया कि खनन विभाग की शिकायतें अधिक प्राप्त हो रही हैं, जिसका संज्ञान शासन स्तर से भी लिया जा रहा है जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सुधार करने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी वि/रा संतोष कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग विकास यादव, जिला कृषि अधिकारी ऋतुषा तिवारी, समस्त उप जिलाधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट