Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन (हर घर जल) कार्यक्रम की प्रगति की करी समीक्षा

बरेली, 11 नवम्बर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन (हर घर जल) कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में अवगत कराया गया कि गांव-गांव में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से की जा रही है, किन्तु कुछ स्थानों पर लोग सप्लाई लाइन में पम्प लगाकर पानी खींच लेते हैं, जिससे आगे की आपूर्ति बाधित होती है। जिलाधिकारी ने ऐसे लोगों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए, ताकि योजना का लाभ प्रत्येक घर तक निर्बाध रूप से पहुंच सके।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन कर्मियों को सत्यापन कार्य के लिए भेजा जा रहा है वह वास्तव में गए हैं या नहीं, इसको भी देखा जाए।

बैठक में बताया गया कि जहां ओवरहैण्ड टैंक का निर्माण कार्य प्रगति पर है, वहां अस्थायी रूप से डायरेक्ट पम्प के माध्यम से जल आपूर्ति की जा रही है।

जिलाधिकारी ने रोड रेस्टोरेशन के कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन ग्रामीणों ने पूर्व में जल कनेक्शन नहीं लिए थे, और अब लेने के इच्छुक हैं तो उन्हें शीघ्र कनेक्शन उपलब्ध कराया जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, अधिशासी अभियंता जल निगम कुमकुम गंगवार सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------