उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने पशुपालन विभाग की जिला स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं अनुरक्षण समिति की करी समीक्षा

 

बरेली, 12 जून। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कल पशुपालन विभाग की जिला स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में वृहद गो-संरक्षण केंन्द्रों में अतिरिक्त पशु शेड के निर्माण, भूसा-दान एवं क्रय कर संग्रहण किये जाने की अद्यतन प्रगति, गो-आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश गो-आश्रय स्थलों पर उपलब्ध भूसा, हरा चारा, साइलेज एवं दाने की स्थिति, गो-आश्रय स्थलों से सम्बद्ध चारागाह एवं उसके क्षेत्रफल तथा बोये गये चारे की प्रगति, गो-आश्रय स्थलों पर भरण-पोषण हेतु गोआश्रय मैनेजमेंट पोर्टल पर अपलोड की स्थिति, भूसे की आपूर्ति टेंडर के माध्यम से न किये जाने तथा निराश्रित गोवंश संरक्षण अभियान में प्रगति की समीक्षा की।

बैठक में जिलाधिकारी ने जन सहभागिता के अन्तर्गत दी गयी गायों का समय-समय पर सत्यापन कराये जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद के समस्त विकास खण्डों में भूसा बैंक बनवाया जाए जो बारिश के मौसम में पशुओ के चारे की समस्या का निदान करेगा।

बैठक में जिलाधिकारी ने गौशालाओं के समस्त अभिलेख पूर्ण रखने तथा गौशालाओं में गोबर गैस प्लांट बनाए जाने व वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाएं जाने के निर्देश दिए गोबर गैस की आपूर्ति विद्यालय आदि में करने व वर्मी कम्पोस्ट को उद्यान विभाग व नर्सरियों में सप्लाई कर आय का साधन बनाया जाये तथा स्वयं सहायता समूहों का भी सहयोग लिया जाए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि अतिरिक्त गौशालाओं की आवश्यकता हो तो मांग करें, जिसके लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जायेगा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने गौशालाओं में बीमार पशुओं की लगातार निगरानी करने, हरा चारा और पीने के पानी की उचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, डीसी मनरेगा हसीब अंसारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट