ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि जाग्रत करने के हेतु जिलाधिकारी का अभिनव प्रयोग, क्रिटिकल गैप फण्ड से एस्ट्रोनॉमी लैब का कराया निर्माण
बरेली, 22 दिसम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा परिषदीय स्कूलों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं का विज्ञान के प्रति रुझान बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद में कई खगोल विज्ञान एवं विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण करवाया गया है।
उक्त सकारात्मक सोच के साथ तहसील बहेड़ी स्थित ग्राम रतनगढ़ में क्रिटिकल गैप फण्ड के माध्यम से पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय में नव निर्मित एस्ट्रोनॉमी लैब का लोकार्पण/निरीक्षण आज जिलाधिकारी ने माँ सरस्वती की मूर्ति पर दीप प्रज्वलित एवं फीताकाट कर किया और बच्चों को इस प्रयोगशाला के लिये शुभकामनाएं दीं।
जिलाधिकारी ने बच्चों के साथ लैब के अन्दर विभिन्न यंत्रों एवं उपकरणों, सन गॉगल लगाकर सूर्य को देखा, न्यूटन रिफ्लेक्टर टेलीस्कोप से बच्चों के साथ आसमान के दृश्यों को भी देखा।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रयोगशाला में स्थापित विभिन्न यन्त्रों-उपकरणों के माध्यम से जब विद्यार्थीगण स्वयं अपनी आंखों से ब्रह्माण्ड की गहराइयों में झाँकेंगे और वहाँ स्थापित भौतिक, रसायन एवं जीव विज्ञान से सम्बन्धित विभिन्न यन्त्र, उपकरण, मॉडल आदि के माध्यम से विज्ञान के व्यवाहारिक पहलू को समझेंगे तो उनकी सोच का दायरा बढ़ेगा। इससे उन्हें जीवन में आगे जाकर इन क्षेत्रों में काम करने, रोजगार के अवसर सृजित करने, नवाचार और आविष्कार करने में सहायता मिलेगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रयोगशाला में मौजूद हर उपकरण के विषय में बारीकी से जानकारी ली और कहा कि विद्यार्थियों को इस लैब में स्थापित यंत्र, उपकरण व मॉडल से विज्ञान एवं ब्रह्मांड के व्यावहारिक पहलू को समझने का अवसर मिलेगा। निर्देश दिये गये कि इस स्कूल के बच्चों के अलावा आसपास के स्कूलों के बच्चों को भी प्रयोगशाला दिखाई जाए ताकि वे भी ज्ञान अर्जित कर सकें। इसके अतिरिक्त बच्चों के अभिभावक भी अपनी इच्छानुसार लैब को देखने व उसकी उपयोगिता को समझने हेतु आ सकते हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा एबीसीए को निर्देश दिए गए कि प्रयोगशाला में मौजूद उपकरणों को सुरक्षा की दृष्टि से लैब के समस्त उपकरणों की सूची बनाई गई है जिसका मिलान समय-समय पर करने के निर्देश दिये ताकि लैब के उपकरण सुरक्षित रहें। शिक्षक अपनी देखरेख में सभी बच्चों को प्रयोगशाला में मौजूद उपकरणों की जानकारी दें।
उक्त के उपरांत जिलाधिकारी ने विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को चॉकलेट तथा बिस्किट आदि का वितरण किया। विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया तथा विद्यालय में बन रहे मिड डे मील की गुणवत्ता परखने हेतु रसोई को भी देखा गया जहां पर सभी व्यवस्थाएं उचित पाई गई।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार, संबंधित एबीएसए, ग्राम प्रधान, विद्यालय के अध्यापक उसहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
-------------------------