Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई सम्पन्न

बरेली, 23 जुलाई। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कल जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि  रास्तों में नंदी काफी संख्या में हैं, नंदियों को रास्तों से हटवाया जाए अन्यथा कोई घटना होने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी तथा कैन्टोमेंट बोर्ड का भी सहयोग लिया जाए।
बैठक में अवगत कराया गया कि ओवर स्पीड, झपकी आ जाना, अवैध कट, मादक पदार्थों का सेवन  आदि दुर्घटनाओं के मुख्य कारण है।
बैठक में निर्देश दिए गए कि जिन   कमर्शियल भवनो में  पार्किंग एरिया के नाम से छोड़े गए स्थान पर अन्य गतिविधियां शुरू कर दी है उन पर कार्यवाही की जाये।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि ब्लैक स्पाट्स जिनमें सुधारात्मक कार्य पूर्ण हो चुके हैं और विगत लम्बे समय से उन स्थानों पर दुर्घटनाएं नहीं हुई हैं। कमेटी गठित कर सर्वे करें और तदनुरूप ब्लैक स्पाट्स लिस्ट से उन्हें हटाया जाए। निर्देश दिए कि जो भी नाले खुले हुए हैं उन्हें स्लैब डालकर या लोहे की जाली लगाकर कवर कराया जाए। जिससे कोई दुर्घटना घटित ना हो।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, पुलिस अधीक्षक यातायात, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, एआरटीओ सहित सम्बंधितअधिकारीगण उपस्थित रहे।                                बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट